दमोह कोतवाली को मिली बड़ी सफलता 02 नग देशी सूअर मार बम एवं अवैध हथियार जप्त…

Spread the love

गौकसी की घटना के आरोपियों को किया गिरफ्तार02 नग देशी सूअर मार बम एवं अवैध हथियार जप्त..

दमोह। पुलिस अधीक्षक द्वारा गौकसी की घटनाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 18.05.2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चैनपुरा में कन्या छात्रावास के पास सोनू कुरैशी और उसके दोस्तों के द्वारा सोनू कुरैशी के खाली पड़े मकान में गौवंश काटा जा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक दमोह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुए सोनू कुरैशी पिता साकिर कुरैशी निवासी बिलवारी मुहल्ला दमोह के चैनपुरा स्थित खाली मकान में दबिश दी गई तो घर के पीछे छत से कूदकर तीन लड़के भाग गये तथा सोनू कुरैशी एवं जाफर कुरैशी नाम के लड़के उक्त घर में मिले उक्त मकान में गौवंश बछड़ा का मास, खाल, सिर, मुंह, पैर, ह‌ड्डियां खून सहित कटा हुआ मिला, आरोपी सोनू कुरैशी, जाफर कुरैशी एवं अन्य तीन साथीगण अमन खान, शमशेर कुरैशी, इरशाद खान के साथ मिलकर चैनपुरा मे ही घूम रहे गाय बछड़े को पकड़कर सोनू कुरैशी के कन्या छात्रावास चैनपुरा स्थित खाली मकान में ले जाकर पांचो लोगो के द्वारा उस बछड़े को मांस के लिये काटना बताया। आरोपी सोनू कुरैशी एवं जाफर कुरैशी से दो-दो बोरी गाय का मांस, हथियार एवं घटना स्थल से दो नग देशी सूअर मार बम जप्त किये गये। आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र 424/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 9 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम . 4/5 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 25 बी आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. सोनू पिता साबिर कुरैशी उम्र 19 साल निवासी बिलवारी मुहल्ला दमोह
  2. जाफर खान पिता कलीम ठेकेदार उम्र 18 साल निवाली बिलवारी मुहल्ला दमोह

फरार आरोपी

  1. अमन पिता शकील मिस्त्री निवासी बिलवारी मुहल्ला दमोह
  2. शमशेर पिता साबिर कुरैशी निवासी बिलवारी मुहल्ला दमोह

3 इरशाद खान निवासी कसाई मंडी दमोह

जप्त सामग्री –

  1. गौवंश का मांस
  2. दो नग देशी सूअर मार बम
  3. दो नग धार दार लोहे के चाकू

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम –

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह ठाकुर, उनि प्रदीप चौधरी, प्रआर अनेन्द्र तिवारी, प्र.आर. अनिल गौतम, डेलन, धर्मेन्द्र, देवीसींग, रवि गौतम, आर. दीपक नामदेव, गोविंद, गनपत, नितिन।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com