छात्राओ के लिए शासकीय जे.पी.बी वा छात्रों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जो विद्यार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व दमोह पहुंचना चाहते हैं उनके लिए की गई रुकने की व्यवस्था…

Spread the love

रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत परीक्षाएं 20 मई से प्रारंभ

जो विद्यार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व दमोह पहुंचना चाहते हैं

उनके लिए की गई रुकने की व्यवस्था

दमोह :  जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बताया रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षाएं 20 मई 2024 से प्रारंभ हो रही है। जो विद्यार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व दमोह पहुंचकर रूकना चाहते हैं, उनके लिए रुकने की व्यवस्था की गई है।

            उन्होंने बताया छात्राओं हेतु शासकीय जे.पी.बी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस कोतवाली के पास दमोह में रूकने की व्यवस्था की गई है। छात्रायें जानकारी हेतु प्राचार्य डी के मिश्रा के मो.नं. 8103262369 एवं अनीता गौतम वार्डन के मो.नं-9630627185 पर संपर्क कर सकते हैं।

            इसी प्रकार छात्रों को रुकने की व्यवस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के नवीन बालक छात्रावास में की गई है। छात्र  प्राचार्य एस एल अहरवाल 9893918968, वार्डन शैलेंद्र दुबे 8839003439 से संपर्क स्थापित कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि संबंधित विद्यार्थियों को ग्रुप के माध्यम से मैसेज भेजकर अवगत कराया जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com