बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथरस भगदड़ और बाबा नारायण साकार हरि को लेकर दिया बड़ा बयान…

Spread the love

उत्तर प्रदेश/ मध्य प्रदेश – बागेश्वरधाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथरस भगदड़ और बाबा नारायण साकार हरि को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है l इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातें करते हुए हाथरस भगदड़ और बाबा नारायण साकार हरि को लेकर बयान दिया है l

उन्होंने अपनी बात को पांच प्वाइंट में रखा है

धीरेंद्र शास्त्री ने नारायण साकार हरि का नाम न लेते हुए कहा कि –

पहली बात वो कोई परंपरा के साधु नहीं हैं l

दूसरी बात हमें जो पता लगा कि वहां कोई विचित्र स्थिति बनी l

तीसरी बात जूता पहनकर प्रवचन हमने पहली बार देखा l

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चौथी बात साधु या महात्मा वही है जो अपने से ज्यादा अपने भक्तों की रक्षा का ध्यान रखे l

पांचवीं बात निश्चित तौर पर कुछ रहा होगा , लेकिन हम तो यही कहेंगे कि ऐसी जगहों पर जाने से बचें। अगर दूर से ही गुरु की दृष्टि पड़ जाए तो कल्याण हो जाएगा l

बता दें कि हाथरस भगदड़ में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है , वहीं कई लोग घायल हुए हैं , जिनका इलाज चल रहा है l यूपी प्रशासन की ओर से मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है , हाथरस हादसे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है l सूत्रों के मुताबिक पुलिस जांच में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है l बाबा नारायण साकार हरि के कथा के दौरान मंगलवार दोपहर को भगदड़ बच गई l दरअसल बाबा के प्रवचन खत्म होते ही वहां से भक्त बाबा के चरणों की मिट्टी लेने के लिए दौड़ पड़े थे , वहां पहले से पानी फैला हुआ था जिससे मिट्टी गिली हो चुकी है l

इस दौरान लोग फिसलकर एक दूसरे पर गिरते चल गए और पलक झपकते ही स्थिति भगदड़ में बदल गई और कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए , सेवादारों ने घटना की वीडियो बना रहे लोगों से फोन छीनकर तोड़ दिए थे l बाबा के कार्यक्रम में फोन ले जाने पर पाबंदी थी , अभी तक घटना के वक्त हुई भगदड़ का वीडियो सामना नहीं आया है l हाथरस भगदड़ घटना पर अलीगढ़ IG शलभ माथुर ने कहा, “अगर जरूरत पड़ेगी तो पूछताछ की जाएगी, FIR के अंदर उनका(नारायण साकार उर्फ भोले बाबा) नाम नहीं है l ज़िम्मेदारी आयोजक की होती है , आयोजक का नाम FIR में है आयोजक पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित है हाथरस हादसे में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें चार पुरुष, दो महिलाएं शामिल हैं l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com