एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ का शुभारंभ…

Spread the love

दमोह – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आज से तीन दिवसीय अभिप्रेरण (दीक्षारंभ) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक, डायरेक्टर आइक्यूएसी डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया के साथ ही सभी संकायों के संकाय प्रमुख, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कुलगुरू ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें प्रत्येक विषयों का व्यावहारिक ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए निष्ठा के साथ ही सही दिशा में मेहनत की जरूरत होती है।कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करने पर जोर दिया साथ ही विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से परिचय कराया गया। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ.अर्चना पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए।साथ ही उन्होंने अध्ययन-अध्यापन की नई तकनीकों से अवगत कराया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल एवम अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही डॉ. जैन ने छात्र परिषद, छात्रवृत्ति एवं एंटी रैगिंग के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत किया। अहमद नसीरुद्दीन ने छात्रवृत्ति के नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया। इस प्रथम दिवस के अवसर पर लगभग 200 से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com