भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती अधिसूचना.. 22 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल…

Spread the love

भोपाल। सेना भर्ती कार्यालय, गोपाल द्वारा दिनांक 22 अगस्त से 30 अगस्त तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में मध्य प्रदश के 15-जिलो अशोकनगर, भोपाल, बैतूल. छिंदवाडा, दमोह, गुना, हरदा, नर्मदापुरम नरसिंहपुर पन्ना, पन्चूर्मा, रायसेन, राजगढ़, सिहोर और विदिशा के पुरुष उम्मीदवारी के लिए अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर ऑफिस सहायक, व अग्निवीर ट्रेडमैन रैली का आयोजन होगा तथा मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकि नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा है।

22 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकि, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेडमैन तथा 29 अगस्त 2024 को सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकि नर्सिंग सहायक और धर्म गुरु की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा अप्रैल-मई 2024 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था ऑनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मी‌द्वार शरीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल या भेज दिया गया है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 9 बजे प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड रात को 2 बजे से प्रारंभ होगी। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश पत्र व सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी लेकर आना अनिवार्य है।

धर्म गुरुओं की भर्ती रैली का आयोजन 29 अगस्त 2024 को मोतीलाल नेहरू

पुलिस स्टेडियम्, भोपाल में होगी

सेना में धर्म गुरूओ पंडित, मौलवी, पादरी और सिख गुरू ज्ञानी के भर्ती का आयोजन जो कि पहले ग्वालियर में अटलबिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर होना था अब परिवर्तित होकर मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 29 अगस्त 2024 को होगी.

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com