जबलपुर नाका स्थित किशन तलैया निवासि महिला को 6 जगह चाकू लगने से गंभीर घायल...
दमोह – चाकू लगने पर एक महिला को इलाज के लिए गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसका इलाज डॉक्टर मधुर जैन द्वारा किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू पति अरुण बंशकार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी किशन तलैया दमोह की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि घायल महिला के पति ने सिर, गले,गाल, हाथ सहित करीब 6 जगह चाकू लगने पर इलाज के लिए भर्ती किया गयाहै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर सिटी कोतवाली टीआई आनंद सिंह ठाकुर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चाकू लगने से घायल हुई महिला से जानकारी ली, घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी है बताया गया है कि यह घटना पथरिया फाटक क्षेत्र की है, निवासी जबलपुर नाका स्थित किशन तलैया की बताई जा रही है।
More Stories
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..
दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..
युवा संगम -रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रिन्टिस मेला का आयोजन 22 अप्रैल को..दमोह में महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 6 बाल विवाह रोके गए..