राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती समारोह किये विविध आयोजन..

Spread the love


राठौर युवा संघ दमोह द्वारा मनाई गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती समारोह किये विविध आयोजन..
दमोह
। दमोह में राठौर क्षत्रिय समाज के शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386 वी जयंती नगर में विविध आयोजन करके मनाई गई दमोह नगर में स्थित वीर दुर्गादास हाई स्कूल में राठौर युवा संघ के सदस्यों द्वारा एव दुर्गादास जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्बलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सारिका मिश्रा जी एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में पूरी सहभागीता निभाई गई। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौर ने विधार्थियो को दुर्गादास जी की वीरता की गाथा जीवन परिचय सुनाया गया। एवं जीवन मे उनसे प्रेरणा लेने की बात कही और युवाओं को दुर्गादास राठौर जयंती की शुभकामनाएं दी। एवं उत्साह वर्धन किया गया राठौर युवा संघ के दिनेश राठौर ने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर मारवाड़ के महानायक थे और उन्होंने मुगलों से जिस प्रकार संघर्ष करते हुए उनके अहंकार को तोड़ने का काम किया वह इतिहास के पन्नो में दर्ज है।  इसके साथ ही स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा भी विभिन्न कविताएं प्रस्तुत की गई और उन्हें  राठौर युवा संघ द्वारा नगद पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राचार्य सारिका मिश्रा जी, एडवोकेट किरण राठौर जी, पूरन राठौर जी, दिनेश राठौर जी,उमेश व बल्लू राठौर जी मंचासीन रहे। एवं शिक्षक सुरेंद्र सिकरा,एम के खरे जी, रत्ना खटीक जी, सविता महोबिया, प्रदीप तिवारी, अजय श्रीवास्तव, राजकुमार अहीरवाल आदि शिक्षकगण उपस्तिस्थ रही। साथ ही विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राठौर समाज के देवेंद्र राठौर,  महेंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र राठौर, सुरेन्द्र राठौर, आकाश राठौर, नीलेश राठौर, जित्तू राठौर, विक्रम राठौर, दीपेश राठौर, मुक्कू राठौर, पवन राठौर, अंशुल राठौर, अनमोल राठौर, राहुल एवं अन्य सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र राठौर एवं आभार महेंद्र सिंह राठौर बिट्टू द्वारा किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com