बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी के साथ बड़ा हादसा..

Spread the love

बड़ा हादसा,
अब तक कुल 7 की मौत, जिस 1 साल की मासूम का मुंडन कराने जा रहे थे पिता समेत उसकी भी मौत

🫵 पूरा परिवार तबाह, लखनऊ की संगीता यादव के पति और 1 साल की बच्ची की भी मौत, बाकी 2 बेटियां गंभीर घायल,
5 की घटनास्थल पर और 2 की अस्पताल लाते समय मौत,
मंगलवार को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी के साथ बड़ा हादसा
छतरपुर SP अगम जैन घटनास्थल पर पहुंचे, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कदारी गांवके फोरलेन की घटना
ब्रेकिंग

एन एच 39 हाइवे पर हुआ भीषण सडक हादसा
पाँच लोगो की मौके पर मौत छः से ज्यादा घायल
टेक्सी ने पीछे से मारी ट्रक मे टककर
5 लोगो की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत होने की खबर सहित और 6 लोग गभीर रूप से घायल,मृतको मे बूढ़े बच्चे भी शामिल,
मृतको की संख्या और बढ़ने की संभावना

छतरपुर रेलवे स्टेशन बागेश्वर धाम जा रही थी टेक्सी

ट्रेक्सी up 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 बब 6479 मे मे हुई भीड़त
टेक्सी मे पासिंग से 4 गुनी थी अधिक थी सवारी

एन एच 39 कदारी के पास हुआ हादसा सुबह 5 बजे की घटना

सभी लोगो को 108 की मदद से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा गया

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com