अवैध शराब के विरूध्द हिण्डोरिया पुलिस की कार्यवाही, आरोपियो से जप्त की 450 लीटर अवैध शराब
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त व्यक्तियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थाना प्रभारी हिण्डोरिया सरोज ठाकुर के द्वारा थाना हिण्डोरिया क्षेत्रार्तगत अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त व्यक्तियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु टीमे गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यह है घटनाक्रम–
दिनाँक 19.08.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में अभाना रोड तरफ से चार पहिया वाहन में अवैध शराब भरकर बांदकपुर तरफ आ रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी हिण्डोरिया अपने थाना के हमराह स्टाफ की टीम गठित कर रवाना हुई। जिस पर अभाना केवलारी रोड तरफ से चार पहिया आती दिखी। जिसकों रोकर चैक किया गया जिसमें आगे दो व्यक्ति बैठे मिले एवं पीछे वाली सीट में खाकी रंग के कार्टून रखे थे। उक्त वाहन मारुती कंपनी की ईको कार थी, जिसके आगे की नंबर प्लेट पर डच् 15ब्ब्6618 अंकित था। उक्त दोनों आरोपियों के पास से कार में 25 नग (कार्टून) में लाल मसाला शराब एवं 25 नग (कार्टून) में प्लेन शराब कुल 450 लीटर अवैध शराब, दो मोबाईल कीमती 15000/- रूपयें एवं एक मारुती कंपनी की ईको कीमती 200000/- रूपयें की कुल मशरूका जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रं. 367/24 धारा 34(2) आब. एक्ट का मामला पंजीबध्द किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार को माननीय न्यायालय दमोह पेश किया गया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..