जिला कॉग्रेस ने राजीव जी का मनाया 80वां जन्म दिवस
दमोह/- संचार क्रांति के जननायक भारत रत्न राजीव गांधी के 80वें जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेेस कायार्लय में उनके चित्र पर पुष्पहार करके मनाया गया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वह देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे उनके समय कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आई थी और उन्होंने ही कम्प्यूटर क्रांति का जन्म दिया । पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि एक वह समय था जब सत्ताधारी कांग्रेस विपक्षियों को सम्मान देना जानते थे लेकिन वतर्मान सरकारे सरकारी मिशनिरियों का दुरूपयोग करने में लगी हैं पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा, मानक पटेल, रजनी ठाकुर, विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन ,डी.पी. पटैल, वीरेन्द्र राजपूत, प्रदीप पटैल, नितिन मिश्रा, आषीष पटेल, प्रजु यषोधरन, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, बब्लू भट्ट, उबेद गौरी, पप्पू कसोटया, दिनेष रैकवार, ने कहा कि उनका सौम्य व्यक्तित्व आज भी आंखों के सामने झूलता है स्थानीय स्वराज संस्थाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का हक उन्होंने ही दिया । बाबुलाल पटैल, अजय जाटव, प्रशांत हजारी, प्रकाश दुबे, हरमिन्दर राजपाल, अलीम खान, सलीम बैटरी, भावना जैन, अमित नामदेव, रियाज खान, अमित बुधौल्या, जावेद रोजान, विजय कमार्कर, रूपेश पाराशर ने अपने श्रद्धासुमन अपिर्त करते हुए समस्त कांग्रेस जन वृृद्धाश्रम पहुंचे साथ ही समस्त कांग्रेसजनों को पौधा वितरित किये गए । जहां पर आयोजित कायर्क्रम में वृृद्धों को फल वितरित करते हुए कहा कि आज के दिन सभी वृृद्ध दुआ करें जन्द ही कांग्रेस की सरकार बने इस अवसर पर राजेन्द्र दुबे मानक अहिरवार, रहीम भोला कुद्दू चिशती, प्रदीप अहिरवार, इनायत अली सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..