थाना तेंदूखेड़ा जिला दमोह पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड तेन्दूखेडा में -25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई..

Spread the love

थाना तेंदूखेड़ा जिला दमोह पुलिस द्वारा क्स स्टेण्ड तेन्दूखेडा पर प्रतीक्षालय में दविश देकर धारा-25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही सफलता पूर्वक की गई..

दमोह। थाना तेंदूखेड़ा को दिनांक 30/08/2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टेण्ड तेन्दूखेड़ा प्रतीक्षालय के पास अवैध शस्त्र लेकर जा रहा है। जो वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री श्रुति कीर्ति सोमवंशी, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप मिश्रा के निर्देशन में एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय तेंदूखेडा श्री देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेंदूखेडा निरीक्षक विजय कुमार, उनि.आर. के. गोस्वामी, उनि. रंजीत सिंह एवं आर. 789 रामजी को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई। जो एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसे चैक किया जो आरोपी के पास एस पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद हुये। जो आरोपी अजय बेन पिता हल्लू बेन निवासी चेरीताल दीक्षितपुरा नगर निगम क्वाटर जबलपुर के विरुद्ध धारा-25,27 एक्ट की कार्यवाही की गई

पकडे गये आरोपी का नाम पता- अजब वेन पिता हल्लू वेन निवासी चेरीताल दीक्षितपुरा नगर निगम क्वाटर जबलपुर थाना I कोतवाली जिला जबलपुर (म.प्र.)

बरामद मशरुका व कीमत-एक पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस कीमती करीब 25000/-रुपये कार्यवाही में शामिल रहा पुलिस बल

थाना तेंदूखेड़ा स्टाफ- थाना प्रभारी तेंदूखेडा निरीक्षक विजय कुमार, उनि. आर. के. गोस्वामी, उनि. रंजीत सिंह, सउनि. रमेश अठ्या, आर.662 नीरज नामदेव, आर. 789 रामजी, आर. 780 राजेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com