थाना हटा पुलिस ने किया हाई स्कूल में छात्र संवाद कर बताया यही वह सही समय है, जब आप अपना भविष्य तय करते है
दमोह /हटा श्श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार द्वारा शासकीय नवीन हाई स्कूल में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ पर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने छात्रों को संबोधित कर पहले तो उन्हें उनके करियर और आगामी भविष्य को लेकर मार्गदर्शित किया, जिसमे उन्होंने कहा कि इसी उम्र में छात्र जीवन का यह समय सबसे अहम होता है, इस सही समय में आप सब आगामी मुकाम की ओर अग्रसर होते है, अगर आप सबने अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर ली तो आप सब स्वर्णिम भविष्य के साथ सफलता पाने वालों में स्वर्णिम हस्ताक्षर बन जाते है।
इसके उपरांत उन्होंने महिला संबधी अपराधों के प्रति सजग करते हुए छात्रों को बताया कि शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के साथ महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के रोकथाम हेतु सख्त कानून बनाया है। गुड टच से
लेकर बेड टच और महिला हेल्पलाइन नम्बर और 100 नम्बर आदि के बारे में विस्तार से बताया..
वही यातायात अपराध और नियम संबंधी जानकारी छात्रों को देते हुए बताया कि बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चला सकते, हमे सकड मार्ग के संकेतक चिन्हों का सही ज्ञान होना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए, वाहन को धीमा चलाना चाहिए, नशे में वाहन नही चलाना चलाना चाहिए, वाहन के सम्पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए सहित तमाम प्रकार की जानकारी दी गई। इसके अलावा बढ़ते साइबर अपराधों के विषय में बताया कि सोशल मीडिया के अपराधों को लेकर भी सख्त कानून बनाया गया है, सबको इससे बचना चाहिए, सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट और उसे लाइक कमेंट करना भी अपराध है, साइबर से बढ़ते ठगी, जालसाजी एवं फर्जी लॉटरी आदि के माध्यम से लोगो को ठगा जा रहा है, इसके प्रति हमे सजग रहकर लालच में आकर इसका शिकार नहीं होना चाहिए। संवाद के दौरान टीआई मनीष कुमार ने अपराधों को रोकने के लिए छात्र छात्राओं को बताया कि आपकों कही भी असामाजिक एवं अनैतिक गतिविधिया पनपती हुई नजर आती है या आपको लगता है कि कोई अपराध हो रहा है या होने वाला है तो आप पुलिस अधिकारियों को फोन कर सकते है, इसके अलावा पुलिस के 100 डायल वाहन की सहायता ले सकते है। आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही, जिन्होंने टीआई मनीष कुमार से कानून संबंधी उत्सुकता भरे सवाल किए, जिसके उन्हें जवाब देकर अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान नवीन हाई स्कूल विद्यालय की प्राचार्या महोदिया श्रीमती ऊषा गोस्वामी जी, एवं समस्त स्कूल स्टाफ की मौजूदगी रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..