पथरिया ग्राम-खेजाखडी में परियोजना अधिकारी राजकुमार लडिया के निर्देशन में पर्यवेक्षन गायत्री लोधी ने आज दिनांक 10-9-2024 को ग्राम-खोजाखेड़ी मे पोषण माह अन्तर्गत पोषण मटका एवं पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चीयो को जिसमे बच्चों को तिस्था सतरंगी सभी हरी पत्तेदार सब्जियां, सभी प्रकार की दाले, सोयावही, गुडचना, खीर ,पुडी, THR के पैकेट,दूध, दही ,आयरन कैल्शिम की गोलियों के पेकिट इत्यादि के माध्यम से पोषण संबंधी शिक्षा दी गई, जो हमे दैनिक जीवन मे प्रतिदिन शामिल कर कुपोषण से बचाने मे मदद करती है, महिला बाल विकास द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी
इसी तारतम्य में द्वितीय मंगल दिवस अन्तर्गत गोद भराई का आयोजन किया गया गर्भवती महिलाओं को नारियल चूड़ी बिन्दी, आयरन, कैल्शियम की गोलिया उपहार में दी कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री ठाकुर, कुन्त कुर्मी सुपरवाइजर मेडम, गायत्री लोधी , कीर्ति आठया रही l
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..