जिले के समस्त विद्यालयों में 12 एवं 13 सितम्बर को रहेगा अवकाश
भारी बारिश की चेतावनी और संभावनाओं को दृष्टिगत आज और कल स्कूल,
कॉलेज और आंगनबाड़ी केन्द्रों में रहेगा अवकाश
दमोह : दमोह जिले में अतिवृष्टि के कारण कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला अन्तगर्त सचांलित समस्त शासकीय, अशासकीय, आई सी.एस.ई., सी.बी.एस.सी, केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं के लिए आज 12 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा है शैक्षणिक स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने दी है।
जल भराव से दिक्कत होने पर कंट्रोल रूम 07812-350300 पर सूचित किया जाए..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारी बारिश के चलते जल भराव क्षेत्र का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं । सूचना पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। एसडीआरएफ टीम अलर्ट है, नाव भी आकस्मिक जरूरत के लिए तैयार हैं । कहीं भी दिक्कत है तो कंट्रोल रूम– 07812–350300 में सूचित किया जा सकता है ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..