*नाके के राजा ग्राम आम चोपड़ा जबलपुर नाका श्री गणेश*

Spread the love

*नाके के राजा ग्राम आम चोपड़ा जबलपुर नाका श्री गणेश*

*आज 8 बजे होगी भव्य दिव्य श्री गणेश महाआरती और महाप्रसाद का  वितरण*

दमोह – जबलपुर नाका ग्राम आम चोपड़ा में विगत 12 वर्षों से नाके के राजा के नाम से प्रसिद्ध श्री गणेश जी की प्रतिमा श्री गणेश उत्सव समिति फाइट क्लब दमोह के द्वारा हर वर्ष विराजमान की जाती हैं इस वर्ष भी जो की 13 वीं बार भगवान श्री गणेश जी को फाइट क्लब गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में बड़ी ही मनमोहक दिव्य और भव्य  श्री गणेश भगवान की प्रतिमा विराजमान की गई है यहां प्रतिदिन सायं कालीन 3 आर्तियां भगवान श्री गणेश की बड़े ही मनोभाव व श्रद्धा पूर्वक समस्त समिति गण मोहल्ला वासी के द्वारा की जाती है

पंडित मुन्ना गौतम जी द्वारा बताया गया कि जबलपुर नाका श्री गणेश उत्सव फाइट क्लब समिति लगभग 13 वर्षो से श्री गणेश जी की स्थापना की जा रही है शुरू से ही पंडित जी द्वारा भगवान श्री गणेश की तीन आर्तिया की जाती हैं इसमें सभी श्रद्धालु मातृशक्ति , युवा ,माताएं बहने समस्त ग्रामवासी बड़े ही श्रद्धा भाव से 10 दिन भगवान श्री गणेश की आराधना करते हैं पंडित जी द्वारा बताया गया कि यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है श्रद्धा पूर्वक वह मनोकामना पूर्ण होती है  आज 15 तारीख दिन रविवार को भगवान श्री गणेश की महाआरती और महाप्रसाद का वितरण आयोजन समिति के द्वारा किया जाता है जिसमें भगवान श्री गणेश को 56 प्रकार की व्यंजनों का भोग लगाया जाता है और प्रसाद वितरण किया जाता है समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए आरती के समय दीपोत्सव की व्यवस्था की जाती है जिससे कोई भी ग्रामवासी भगवान श्री गणेश की आरती करने में रह ना जाए आयोजक मंडल समिति में वैसे तो सभी ग्रामवासी है पर मुख्य तौर पर –

पंडित श्री एम एल गौतम , पंडित राम पांडे , डॉक्टर गिरीश मिश्रा सरपंच जयपाल यादव , कृष्ण यादव , राकेश रैकवार, रिंकू श्रीवास्तव ,राघवेंद्र दुबे ,राकेश चौहान ,राजा ठाकुर, पुरुषोत्तम हरिओम चौबे , संदीप यादव, दिलीप राय, जित्तू चक्रवर्ती ,निक्की चौरसिया आशीष शर्मा, गौरव ठाकुर, नितेश छोटू रैकवार, मुक्कू रैकवार, फाइट क्लब समिति के सभी युवा यश रैकवार , ऋषि खरे , रामजी चौबे , कृष ठाकुर, हर्ष यादव , राज चौरसिया एवं समस्त आयोजक मंडल l

नोट – आज शाम कालीन 8:00 बजे महा आरती एवं महा प्रसाद वितरण समस्त भक्तगण श्रद्धालु अवश्य पधारे

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com