गोरा सांची बताओ कैसे करवा लव भोले बाबा से ब्याव पर झूम उठे श्रोता..

Spread the love

बुंदेलखंड की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु हुआ संगीत संध्या का हुआ आयोजन..

मारूताल में आयोजित संगीत संध्या में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तमूरा गायक संतोष वासुदेव ने दी प्रस्तुति..

गोरा सांची बताओ कैसे करवा लव भोले बाबा से ब्याव पर झूम उठे श्रोता- कृष्णा पटेल..

दमोह : 14 सितम्बर 2024

            हमारे बुंदेलखंड की कला और संस्कृति प्रदेश सहित देश में प्रसिद्ध है जिसे प्रोत्साहित करने हेतु मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग भी निरंतर प्रयासरत है इसी दिशा में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह से संबद्ध सामाजिक संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा श्री गणेश उत्सव समिति के सहयोग से एवं पूज्य गुरुदेव नित्यानंद दास जी महाराज के मार्गदर्शन में ग्राम मारुताल में संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तमूरा भजन गायक संतोष वासुदेव ने पहुंचकर एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां दी गोरा सांची बताओ कैसे करवा लव भोले बाबा से ब्याव से लेकर शिव समान दाता नहीं जैसे प्रसिद्ध भजनों पर झूम उठे भक्त और श्रोता।

            कार्यक्रम में दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत आठिया, युवा समाजसेवी अंकुश श्रीवास्तव, संस्था अध्यक्ष कृष्णा पटेल, कार्यक्रम संयोजक नितिन सिंह राजपूत, कपिल तोमर , चंद्रपाल सिंह परिहार, शैलेंद्र सेंगर, रोहित जैन, सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com