थाना कुम्हारी
मर्ग क्रमांक 24/27
मृतिकाः- अज्ञात महिला उम्र करीबन 35-30 वर्ष
हुलियाः मृतिका अज्ञात महिला का हुलिया पैर में क्रीम कलर की स्लेक्स, दोनो पैर में लाल धागा एवं दोनो पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली में छल्लेदार धातू की बिछडी पहने है दाहिने पैर में दो छोटेछोटे गुड्-डा-गुडिया जैसे गुदना गुदे है। दाहिने हाथ की बीच की उंगली में दो धातू की रिंग (छल्ला) एवं बीच वाली उंगली में नग वाली अंगूठी पहने है। दाहिनी कलाई में लाल एवं काला धागा तथा गले में तुलसी जैसे गुरिया की माला जिसमें बागेष्वर का लाकेट लगा है पहने है कद
करीबन 5 फिट 3 इंच। विवरणः- उक्त अज्ञात महिला का शव दिनांक 21.09.2024 को कुम्हारी पटेरा रोड पर पडुआ जंगल में हिनौती टेक पर अधजली अवस्था में मिली है। कृपया अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र के गुम इंसान रजिस्टर का मिलान कर मिलने पर थाना कुम्हारी जिला दमोह को सूचित करने का कष्ट करें।
संपर्क:-
पुलिस कंट्रोल रूप दमोह थाना कुम्हारी
थाना प्रभारी कुम्हारी
7587619008
7049136900
9770413489
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..