कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात महिला का अधजला हुआ शव मिला था,जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई..

Spread the love

थाना कुम्हारी

मर्ग क्रमांक 24/27

मृतिकाः- अज्ञात महिला उम्र करीबन 35-30 वर्ष

हुलियाः मृतिका अज्ञात महिला का हुलिया पैर में क्रीम कलर की स्लेक्स, दोनो पैर में लाल धागा एवं दोनो पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली में छल्लेदार धातू की बिछडी पहने है दाहिने पैर में दो छोटेछोटे गुड्-डा-गुडिया जैसे गुदना गुदे है। दाहिने हाथ की बीच की उंगली में दो धातू की रिंग (छल्ला) एवं बीच वाली उंगली में नग वाली अंगूठी पहने है। दाहिनी कलाई में लाल एवं काला धागा तथा गले में तुलसी जैसे गुरिया की माला जिसमें बागेष्वर का लाकेट लगा है पहने है कद

करीबन 5 फिट 3 इंच। विवरणः- उक्त अज्ञात महिला का शव दिनांक 21.09.2024 को कुम्हारी पटेरा रोड पर पडुआ जंगल में हिनौती टेक पर अधजली अवस्था में मिली है। कृपया अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र के गुम इंसान रजिस्टर का मिलान कर मिलने पर थाना कुम्हारी जिला दमोह को सूचित करने का कष्ट करें।

संपर्क:-

पुलिस कंट्रोल रूप दमोह थाना कुम्हारी

थाना प्रभारी कुम्हारी

7587619008

7049136900

9770413489

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com