कलेक्टर कोचर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिये जाँच के आदेश
दोषी पाये जाने पर तत्काल सेवा से पृथक किया जाये
दमोह : 22 सितम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जबेरा एरिया की आशा कार्यकर्त्ता द्वारा मरीज से पैसे मांगे जाने की शिकायत एवं व्यवहार अच्छा नहीं किये जाने की मंशा को लेकर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को जाँच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है दोषी पाये जाने पर तत्काल सेवा से पृथक किया जाये।
कलेक्टर कोचर ने कहा जबेरा से एक आशा कार्यकर्ता दो चीजों की शिकायत की थी, पहला कि उनके मरीज से पैसे मांगे गए, दूसरी शिकायत की थी कि उनके साथ व्यवहार भी अच्छा नहीं किया गया। उनकी पूरी बात सुनी उसके बाद सी.एम.एच.ओ. और सिविल सर्जन को जांच के आदेश दिए हैं, और कहा है कि यदि दोषी पाए जाते हैं, तो तत्काल नौकरी से हटाया जाए, क्योंकि यह बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है कि यहां कोई पैसे मांगे।
उन्होंने कहा जहां तक बिहेवियर का प्रश्न है उसके लिए निर्देशित किया है कि जल्द पूरे स्टाफ की चाहे वे नर्सिंग स्टाफ हो, वार्ड बॉय हो, आया हो, चाहे कोई भी हो जितना स्टाफ है, इनको बिहेविरल प्रैक्टिस की ट्रेनिंग करना बहुत जरूरी है, आगे चलकर दो से तीन दिन का एक ट्रेनिंग सेशन रखवाएंगे, वह ट्रेनिंग सेशन इस तरह के होते हैं, कि वह केवल किताबी ट्रेनिंग सेशन नहीं होते हैं, उसमें आदमी के व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है। सभी की हम ट्रेनिंग करायेंगे।
उन्होंने कहा बिहेवियर का चेंज थोड़ी लंबी प्रक्रिया है, ट्रेनिंग बहुत अच्छी हो जाए। यदि लोग गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ बहुत शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार बीमा योजना में बढ़े हुए प्रीमियम का भारराज्य सरकार उठाएगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 25 सितम्बर तक
दमोह : 22 सितम्बर 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों के हित में “संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा” योजना में बीमा कंपनी द्वारा बढ़ायी गयी प्रीमियम राशि का भार राज्य सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय लिया है। साथ ही बीमा के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, पत्रकार साथी दिन-रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में वृद्धि की गई है। अत: हमने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। योजना में शामिल होने वाले पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों बंधुओं के साथ हर कदम पर खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।
बीमा योजना की पूरी जानकारी एवं संशोधित प्रीमियम चार्ट जनसम्पर्क विभाग की वेवेबसाइट https://www.mpinfo.org/ पर उपलब्ध है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..