पुलिस लाईन दमोह में नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
नगर/ग्राम रक्षा समिति
दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला दमोह के थाना/चौकियों के अंतर्गत नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का दिनांक 22.09.2024 को पुलिस लाईन दमोह में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिले के समस्त थाना/चौकियों से नगर/ग्राम रक्षा समिति के लगभग 150 सक्रिय सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में नगर/ग्राम रक्षा समिति की महिला सदस्य भी शामिल हुई।
सम्मेलन में नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, रक्षित निरीक्षक हेमंन्त बरहैया के द्वारा
नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को उनके कार्यों एवं महत्वता के बारे में सम्बोधित किया एवं सम्मेलन में
उपस्थित सदस्यों को डियूटी के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री वितरित की गई। सम्मेलन में सूबेदार अभिनय साहू, आकांक्षा जोशी एवं थानों के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सम्मेलन उपरांत
नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को स्वल्पाहार एवं सामूहिक भोज कराया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..