तिरुपतिबालाजी मंदिर में भगवान के प्रसाद में गौवंश चर्वी और मछली का तेल मिलाकर हिंदू समाज को प्रसाद बांटने के मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग
दमोह। हिन्दू जागरण मंच दमोह के बेनरतले एक ज्ञापन गृहमंत्री भारत सरकार के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा गया उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म में आंध्र प्रदेश में स्थापित तिरुपति बालाजी मंदिर समस्त सनातन धर्मियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है ।
जिसमें देश और विदेश से हिन्दू सनातनी भक्त भगवान श्री तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचते हैं, सनातन धर्मियों की करोडों जनता उक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचती है, और वहां से मिले प्रसाद को अपने माथे पर लगाकर अपने परिवार में भगवान के आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करती है, पर सनातन विरोधी अंतरराष्ट्रीय विचारधारा एवं आंध्र प्रदेश में वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पूर्व की वाईएसआर कांग्रेस के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के शासन ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र तिरुपति मंदिर में बनने एवं वितरित होने वाले प्रसाद में गोवंश चर्वी और मछली का तेल मिलाकर करोडों सनातनी हिंदुओं की भावनाओं और धर्म को आहत पहुंचाने का अक्षम्य पाप किया है। उक्त दुष्कृत से पूरे विश्व के हिंदू समाज में रोष व्याप्त है हम सभी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से उक्त किए गए अपराध और पाप के खिलाफ आपसे अनुरोध करते हैं कि उक्त अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को क्षमा ना किया जाए जांच उपरांत कड़ी से कड़ी सजा पूर्व की सरकार के मुख्यमंत्री और इसमें शामिल कंपनी के लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
धर्म हमें सतमार्ग पर चलना सिखाता है-कमलेश्वरा नंद
दमोह। पितृ तर्पण के अवसर पर स्थानीय बेलाताल टापू पर चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस पर कथा व्यास पं.कमलेश्वरा नंद महराज जी ने उपस्थित कथा श्रोताओं को कथा श्रवण कराते हुए नृसिंह अवतार के बारे में विस्तार से बताया उन्होने कहा कि दैत्यराज हिरण्यकश्यप्स का वध करने सतयुग में चौथे चरण के रूप में अवतार लिया।
हिरण्यकश्यप को ब्रहमाजी ने वरदान दिया था कि उसे धरती पर न आसमान में न भीतर न बाहर न सुबह न रात में न देवता न असुर न बानर न मानव न अस्त्र से न शस्त्र कोई मान नहीं सकता न ही किसी प्रकार से उसका कोई अहित कर सकता है इसी के चलते वह निरकुंश हो गया था उसके विपरित उसका पुत्र भक्त प्रहलाद भगवान विष्णु की आराधना करता था दैत्य हिरण्यकश्यप उससे कहता था कि वह उसे भगवान माने नहीं तो वह उसका वध कर देगा और उसके लिये उसने अपनी वहना होलिका के साथ जलाना चाहा किन्तु भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की उससे नाराज होकर भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्यप उससे कहता था वह उसे भगवान माने नही ंतो वह उसका वध कर देगा और उसके लिये उसमें अपनी बहन होलिका के साथ जलाना चाहा किन्तु भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की उससे नाराज होकर भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्यप को अपने दरवार में बुलाया और कहा कि बता तेरा भगवान विष्णु कहा कहा है क्या इस खंभे में है तो प्रहलाद ने कहा कि है इस खंभे में भी है तभी खंभे से आधा शरीर मानव का और आधा शरीर पशु सिंह का लिये भगवान नृसिंह प्रकट हुए और हिरण्यकश्यप् को अपनी जॉध पर बैठाकर नाखून से उसका वध कर दिया कथा व्यास कमलेश्वरा नंद महाराज ने कहना न होगा कि जब जब अधर्मो जनहानि करते है तब अधर्म का नाश करने भगवान कोई न कोई रूप लेकर प्रकट होते है उसके बाद उन्होने राम जन्म और कृष्ण जन्म के बारे में बताया कथा में नगर के अनेक वार्डो से धर्म प्रेमी बंधु कथा श्रवण करने समय से पूर्व पहुंच रहे है।
फुटेरा वार्ड नंबर 4 में मनाई पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती
दमोह – भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि फुटेरा वार्ड नंबर 4 वार्ड क्रमांक 29 में उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा पर प्रकाश डाला गया।
नरेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पं दीनदयाल उपाध्याय हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं, उनके बताए मार्ग पर ही हम सभी चल रहें हैं।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद ठाकुर नरेंद्र सिंह चंदेल, वार्ड अध्यक्ष कपिल बिधोलिया, दिनेश शर्मा, दिलीप चौरसिया, सुर जीत सिंह राजपूत, दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल महामंत्री पवन सिंह चंदेल शुभम पाठक की मौजूदगी है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..