चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह कारावास एवं 9,99,200 क्षतिपूर्ति के निर्देश..हाथीघाट में अनाधिकृत पटाखा गोदाम हुआ सील..नोहटा एवं रोड ग्राम में पटाखा फैक्ट्रियों की गई जाँच…

Spread the love

चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह कारावास एवं 9,99,200 क्षतिपूर्ति के निर्देश
दमोह। 
न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री प्रिया राठी द्वारा चैक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह कारावास एवं 9,99,200 रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने का दण्डादेश पारित किया। अधिवक्ता मनीष चौबे द्वारा बताया कि मामला इस प्रकार है कि परिवादी सौरभ राय बल्द सुबोध राय साकिन यूनियन बैंक के सामने दमोह आरोपी तिलक सिंह लोधी बल्द रतन सिंह लोधी साकिन ग्राम मंगोलपुरा कुड़ी तहसील पटेरा जिला दमोह परिवादी एवं अनावेदक के मध्य काफी लम्बे समय से अच्छी जान पहचान एवं मधुर संबंध थे संबंधों के चलते अनावेदक ने परिवादी से माह अप्रैल 2018 में कृषि कार्य के लिये एवं अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को बताकर 6,30,000 राशि की मांग की उधार मांगने पर परिवादी से संबंधो के कारण आरोपी की आवश्यकता को समझकर 6,30,000 रूपये उधार दिये कुछ दिन बाद परिवादी ने अपने रूपये आरोपी से मांगे तो उसने यूनियन बैंक शाखा दामेह का चैक राशि 6,30,000 रूपये का परिवादी को प्रदान कर दिया परिवादी ने जब चैक बैंक में लगाया तो बैंक में राशि नहीं होने से परिवादी को रूपये नहीं मिले और चैक बाउंस हो गया परिवादी ने इसकी सूचना आरोपी को दी परंतु सूचना के बाद भी आरोपी ने रूपये नहीं दिये तो परिवादी के विरूद्व न्यायालय में केस लगा दिया न्यायालय ने दोनों पक्षों की साक्ष्य होने के बाद तर्क सुनकर आरोपी तिलक सिंह लोधी को परिवादी सौरभ राय के उधार दिये पैसे नहीं देने और बैंक खाते में पैसे नहीं होने के बाद भी चैक जारी करने का दोषी मानते हुए 6 माह का कारावास एवं 9,99,200 रूपये क्षतिपूर्ति के रूपये में दिये जाने का आदेश पारित किया। मामले की पैरवी मनीष चौबे ने की।

ग्राम हरदुआ हाथीघाट में अनाधिकृत पटाखा गोदाम हुआ सील

दमोह : 25 सितम्बर 2024

            तहसीलदार तेंदूखेड़ा सोनम पांडे ने बताया ग्राम हरदुआ हाथीघाट स्थित बाबूलाल पिता महादेव कडेरा की पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया हैं। उन्होंने बताया उक्त फैक्ट्री में मैगजीन स्टोर रूम में कोयला, गंधक , सफेद पाउडर आदि लगभग 30 किलोग्राम मात्रा के कच्चे माल के रूप के भंडारण पाए जाने एवं भंडारण / पटाखा फैक्ट्री संचालन की अनुज्ञप्ति के दस्तावेज पेश नही करने पर स्टोर रूम सील किया गया।

            इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी, थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटेल, हल्का पटवारी, कोटवार मौजूद रहे।

नोहटा एवं रोड ग्राम में पटाखा फैक्ट्रियों की गई जाँच

दमोह : 25 सितम्बर 2024

            नोहटा एवं रोड ग्राम में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री प्राप्त नहीं हुई है, जिसे मौके पर निरीक्षण किया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया। इस आशय की जानकारी तहसीलदार जबेरा ने दी।

            ज्ञात हो कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट दी जाए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com