आज सुबह से 12 वाहन जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई..

Spread the love

परिवहन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी..

दमोह : 25 सितंबर 2024

   जिले में परिवहन और यातायात विभाग वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही कर रहा है, आज सुबह से अभी तक 12 वाहन जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई है और यातायात थाने में रखा गया है।इसमें 11ऑटो और एक स्कूली वैन शामिल है।
  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के सहयोग से जिला परिवहन विभाग दमोह द्वारा ओवरलोडिंग, बिना परमिट, फिटनेस, बीमा  के संचालित वाहनों यथा मालयान में सवारी ले जाने एवं अन्य मोटरयान में नियमो अधिनियमों के उल्लंघन करने पर तीन माह में 69 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 14 लाख से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।

एक पिकअप वाहन ओवरलोड जप्त कर यातायात थाने में रखा गया। इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com