जैन धर्मशाला चौराहा का मां की प्रतिमा की भव्य आगवानी..पुराना तालाव पर चलाया स्वच्छ भारत अभियान..कॉग्रेस ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती..

Spread the love


जैन धर्मशाला चौराहा का मां की प्रतिमा की भव्य आगवानी
दमोह।
 हर वर्ष की भाँति इस वर्ष शहर में सबसे पहले जय अंबे माँ दुर्गोत्सव समिति जैन धर्मशाला चौराहा असाटी वार्ड 2 के द्वारा नगर लाड़ली माँ की डी.जे. बाजे के साथ बड़ी  ही भव्य अगवानी हुई। समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्री बसंत खरे पप्पू भैया, कार्तिक शैलार, रोहन जैन, पं.अवधेश चौबे, अभिषेक जैन, चंकी पांडे, आदित्य शैलार, अरुण सोनी, गोलू जैन, शिवम नेमा सहित सेंकड़ों श्रद्धालु अपनी माँ को लेने मूर्तिकार शिवराम के पास पहुंचे।

पुराना तालाव पर चलाया स्वच्छ भारत अभियान
दमोह। 
शहर के पुराना तालाव पर जनअभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन में उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाज सेवी संस्था द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ब्लास्टिक मुक्ती का संदेश दिया एवं सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दमोह ने निर्देशन पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

जिसमे पूर्व विधायक अजय टंडन जी ने कहा कि आज महात्मा गाँधी जी का दिन है एवं स्वच्छ भारत का जो अभियान में जो कैरी बैग वितरण कर प्लास्टिक मुक्ति का प्रयास सराहनीय है। पितृमोक्ष अमावस्या पर यह अदभुत आयोजन देखने को मिला। वहीं पर कवीता राय जी ने कहा कि पितमोक्ष पर शहीदों को श्रृधान्जलि दी उन्हे भी पिण्डदान किया एवं प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम हवा, पानी और भोजन सहित आसपास के वातावरण को दूषित कर सकते है, जानवरो और मानव भुतको के शरीर में प्रवेश कर सकते है।

जिला समन्वयक म.प्र जन अभियान परिषद दमोह के सुशील कुमार नामदेव जी ने स्वच्छ दमोह सुन्दर दमोह एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए बताया कि  2 अक्टूबर महात्मा गाँधी जी की जयंती पर सभी को नशा मुक्त रहने के लिए संकल्प दिलाया गया एवं राहुल पाठक ने समस्त आगन्तुक अतिथियों का एवं पितृतार्पण समिति का आभार व्यक्त किया।

कॉग्रेस ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती

दमोह – 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों का स्मरण करते हुए उनके प्रति संकल्प को दोहराने का दिन है भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में किया गया गांधीजी मानव जीवन के उन्नत मूल्य, अहिंसा सद्भाव और गरीबों के लिए सेवाभाव की कल्पना की थी

उनकी कल्पना का हम पालन कर रहे हैं जिला अध्यक्ष रत्नचंद जैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के जन्म दिवस पर देश के विकास उन्नति एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण हेतु जय जवान जय किसान का नारा दिया दोनों महापुरुषों के श्री चरणों में नमन करते हुए कांग्रेस को आगे बढ़ने का संकल्प हम सभी करते हैं कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय टंडन रत्नचंद जैन मनु मिश्रा संजय चौरसिया मानक पटेल परम यादव कमला निषाद गीता लोधी रजनी ठाकुर हरविंदर सिंह आशीष पटेल राजा रौतेला अमर सिंह राजू बगीरा पप्पू कसौटिया हेमराज राजेश तिवारी दिनेश रैकवार गुड्डू तिलकधारी प्रशांत हजारी समीम कुरेशी मदन सुमन रियाज खान इनायत अली डीपी पटेल लतीफ खान मुकेश रोहिताश संदीप एक के चिश्ती लक्ष्मण चौरसिया संदीप यादव विजय रैकवार अमित नामदेव शाहिद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल ने दी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com