राज्यमंत्री लोधी ने केंद्र सरकार द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के निर्णय का किया स्वागत, बोले मैं भी उनका फैन
दमोह : 01 अक्टूबर 2024
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपने एक्स अकाउंट से लिखा “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रसिद्ध अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने के निर्णय का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। मिथुन दा ने भारतीय सिनेमा में अपनी प्रतिभा से विश्व के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है, मैं भी उनके प्रशंसकों में से एक हूं।”
12 अक्टूबर को सम्पूर्ण दिवस “शुष्क दिवस” घोषित
दमोह : 01 अक्टूबर 2024
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने दुर्गाजी विसर्जन चल समारोह 12 अक्टूबर 2024 को सम्पूर्ण दिवस हेतु दमोह जिले में “शुष्क दिवस” घोषित किया है।।
उन्होंने कहा है दमोह जिले में स्थित समस्त मदिरा के फुटकर विक्रय केन्द्र, एफ.एल.-2, एफ.एल.-3 बार होटल तथा थोक विक्रय केन्द्र, देशी मदिरा मद्यभण्डागार दमोह एवं हटा, दुर्गाजी विसर्जन चल समारोह 12 अक्टूबर 2024 को (सम्पूर्ण दिवस) बंद रखे जायेंगे तथा मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
जिला अस्पताल में आयोजित वृद्धजन शिविर में 229 वृद्धजनों ने करायी जांच..
दमोह : 01 अक्टूबर 2024
जिला अस्पताल दमोह में वृद्धजनो हेतु निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से 229 वृद्धजनों ने अपना पंजीयन कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में आये वृद्धजनों को सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन व सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय द्वारा फूलमाल पहनाकर सम्मान किया।
सीएमएचओ डॉ. जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बृद्धजन कार्यक्रम अंतर्गत बृद्धजनों की विशेष देखभाल हो सके, उनके स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार हो इसके लिये शिविर आयोजित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने कहां कि वृद्धजन अपने दैनिक दिनचर्या में सुधार करे, सुबह से उठने-बैठने, चलने फिरने खान-पान में सुधार लाये, तो लंबे समय तक स्वास्थ्य व निरोगी रह सकते है।
डॉ. मनीष संगतानी ने बताया कि शिविर में आने वाल वृद्धजनो, मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष सेवाएँ जैसे ईसीजी, बीपी जांच, शुगर जांच, ब्लॅड टेस्ट, नेत्र परीक्षण, मानसिक जांच, बधिरता, श्रवण जांच, नाक-कान-गला जांच, हड्डी रोग समस्या की जांच, स्त्री रोग की जांच, सर्जरी से संबंधित जांच, हार्ट की जांच, क्षय रोग की जांच, फीजियोथैरेपी सेवाएँ दंतरोग जांच, निःशुल्क दवा वितरण, आदि सेवाएँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जायेगी। शिविर में डॉ. सुधीर आर्य, डॉ. गीतांजली सिद्धा, डॉ. नितिन सेन, डॉ. राहुल अहिरवार, डॉ. सोमेश मिश्रा, डॉ. मधुर चौधरी, डॉ. विकम पटेल, डॉ. रजनीश गांगरा, मकसूद खान, राजुल चौरसिया, नीलम खरे, तहमीना खान, सोभना सेन, प्रिया श्रीवास्तव, साधना सेन, अंकुर वर्मा, मंजु मस्कोले, आशुतोष उपम्मन, संदीप पटेल, हेमराज अहिरवाल, विधि गुप्ता, संगीता चौरसिया, पुनीत मिश्रा, नरेश राठौर डीईआईसी मैनेजर, नवप्रकाश जैन, शुभम राठौर, गायत्री गर्ग, स्मिता साहू, अजय अहिरवाल, नरेन्द्र रैकवार का वृद्धजनों की जांच एवं उपचार में विशेष सहयोग रहा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..