विश्व शांति की कामना से दौड़ा दमोह..

Spread the love

विश्व शांति की कामना से दौड़ा दमोह

जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा मेराथन का आयोजन किया गया

दमोह/-आज दिनांक 2अक्टूवर दिन बुधवार को सुबह 6बजे से भारतीय जैन मिलन के आह्वान पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा विश्व शांति की कामना से 5किलोमीटर मेराथन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने ऐक साथ सहभागिता दर्ज कर आयोजन को एतिहासिक बनाया 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जयंत मलैया जी दमोह लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद राहुल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष प्रीतम लोधी कुंडलपुर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई वर्तमान महामंत्री आरके जैन पंचायत महामंत्री पदम खली , राजेश जैन लेखनी देखनी एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेम कुमार सराफ एवं आर के जैन, क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता ऋषभ जैन श्रीमती अर्चना जैन के अलावा डॉक्टर डॉ. संजीव सिंघई डॉ. अभय जैन डॉ.सचिन जैन डॉ.मनीष पटेल डॉ.नवीन सोनी डॉ.आभाष जैन डॉ.सुनील जैन डॉ गौरव नायक डॉ गौरव जैन डॉ विनोद कुकरेजा प्रोफेसर डा हरिओम दुवे,प्रो डा एम के जैन प्रो बरमानी सर प्रो डा जे के जैन के साथ विभिन्न शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की बड़ी-बड़ी संख्या में उपस्थित रही कार्यक्रम के संयोजक अनिमेष सिंघई ने कहा कि यह आयोजन भगवान महावीर 2550निर्वाण महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम श्रंखला में पूरे देश में किया गया था जिसमें 14मिनिट 2सेकिंड में यह मेराथन जीतने वाले प्रथम स्थान पर श्री हेमंत सिंह राज द्वितीय स्थान पर श्री हरिओम प्रजापति ऐवं त्रतिय स्थान पर श्री आनंद गहरवार को आमंत्रित अतिथियों द्वारा मंच से सम्मानित किया गया वहीं हमेशा शाखा के सहयोगी रहे एसे शिक्षक श्री शरद मिश्रा जी श्री प्रदीप जैन जी सहित खेल एकेडमी के संचालक आनंद सर, आशुतोष मिश्रा, करण सर,निधि जैन सहित स्कूल ऐवं खेल जगत से जुड़े अधिकारियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया गया 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह जी द्वारा महात्मा गांधी जयंती एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को स्वक्षता की शपथ दिलाई गई तद्उपरांत शहर के सामाजिक संगठन, श्री सिख समाज, श्री सिंघि समाज पतांजली परिवार गायत्री परिवार मंगलम होटल माईसेम सीमेंट, भाईजी मंदिर परिवार द्वारा जो प्रतिभागियों के लिए मेराथन मार्ग पर गुलूकोष,फल आदि का वितरण किया गया उन सभी के लिए शाखा के मंत्री मुकेश जैन मम्मा ने आभार व्यक्त किया साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजन स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया जो जन अभियान परिषद, छात्र क्रांति दल एवं सर्व हिंदू समाज संगठन के पदाधिकारी भाई मोंटी रैकवार एवं साथियों द्वारा चलाया गया था उन सभी साथियों का अभिनंदन शाखा के अध्यक्ष अरुण जैन द्वारा किया गया साथ ही विकास जैन ऐवं टीम द्वारा शानदार संगीत मय प्रस्तुति की गई 

सभी प्रतिभागियों को संजय जैन अरिहंत शापिंग मॉल परिवार की तरफ से स्वल्पाहार कराया गया 

आयोजन की विभिन्न भूमिकाओं में दिलेश चौधरी, सुधीर जैन डवलू, सचेंद्र जैन, जिनेन्द्र जैन मंडला, जिनेन्द्र जैन, संजीव शाकाहारी, राकेश पलंदी,जवाहर जैन,अवध जैन, आलोक पलंदी,शैलेन्द्र मयूर, शैलेन्द्र बजाज, राजेश हिनोती, संजय सराफ,सबन सिल्वर, राजेश ओशो , राकेश हरदुआ, मुकेश ग्रेन, राजकुमार तारण,अशोक जैन, सुबोध बजाज, सुनील वेजीटेरियन, महेंद्र करुणा, राकेश पटेल, अरुण प्रधान,अमर दीप जैन लालू, आनंद जैन, महेंद्र जैन, प्रमोद बड़कुल, महेश दिगंबर, शैलेन्द्र सिंघई, विकल्प जैन की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com