सीएम हेल्पलाइन में फर्जी निराकरण डाल शिकायत बंद करने के हो रहे प्रयास..

Spread the love

सीएम हेल्पलाइन में फर्जी निराकरण डाल शिकायत बंद करने के हो रहे प्रयास

दमोह – सी एम् हेल्पलाइन में किस तरह फर्जी निराकरण डाल कर शिकायतें बंद करवाने के प्रयास होते हैं इसका उदाहरण है ग्राम पंचायत बरोदा कला ग्राम बरोदा कला तहसील बटियागढ़ जिला दमोह शिकायकर्ता भूपेंद्र सिंह द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराई गई हैं और हर बार झूठा निराकरण डाल दिया जाता और अगर शिकायत कर्ता बोलता है कुछ तो बटियागढ़ से फोन आता है तो बहा से बोल दिया जाता है तुम जो करना हो कर लेना निराकरण तो डाले है और हमरो। घर के बाहर आदे गांव का गंदा पानी आता है।

शिकायत क्रमांक 28959929

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com