सीएम हेल्पलाइन में फर्जी निराकरण डाल शिकायत बंद करने के हो रहे प्रयास
दमोह – सी एम् हेल्पलाइन में किस तरह फर्जी निराकरण डाल कर शिकायतें बंद करवाने के प्रयास होते हैं इसका उदाहरण है ग्राम पंचायत बरोदा कला ग्राम बरोदा कला तहसील बटियागढ़ जिला दमोह शिकायकर्ता भूपेंद्र सिंह द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराई गई हैं और हर बार झूठा निराकरण डाल दिया जाता और अगर शिकायत कर्ता बोलता है कुछ तो बटियागढ़ से फोन आता है तो बहा से बोल दिया जाता है तुम जो करना हो कर लेना निराकरण तो डाले है और हमरो। घर के बाहर आदे गांव का गंदा पानी आता है।
शिकायत क्रमांक 28959929
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..