आप हारे नही है, कुछ न कुछ सीख कर जा रहे हैं-राज्यमंत्री श्री लोधी
दमोह बना ओवरऑल चेंपियन
संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
दमोह : 11 अक्टूबर 2024
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई शालेय संभागीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम शा. उ. मा. विद्यालय मे प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों के अंतर्गत अंडर 14 आयु वर्ग बालिका में दमोह ने सागर को, बालक वर्ग में टीकमगढ़ ने सागर को, अंडर 19 आयु वर्ग में बालक वर्ग में दमोह ने सागर को, बालिका वर्ग में छतरपुर ने सागर को हराया वहीं दमोह ज़िला ओवर आल चैम्पीयन बना।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाइयाँ प्रेषित की वहीं उपविजेता खिलाड़ियों को कहा की आप हारे नही है, कुछ न कुछ सीख कर जा रहे हैं और कविता के माध्यम से कहा की असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो। जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम। कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
ज़िला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा ने बताया की पहली बार किसी ग्राम पंचायत में संभाग स्तर का बढ़ा टूर्नामेंट आयोजित हुआ जो 3 दिनों तक आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग से 14 एवं 19 आयु वर्ष की सागर संभाग की दमोह, सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ , निवाढी जिलों की टीमों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा बेस्ट प्लेयर के रूप में लीलाधर पटेल, कसिका कुर्मी, जयंती पटेल को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 250 से अधिक खिलाड़ी और जनरल मैनेजर और कोच मौजूद रहे। कार्यक्रम में ज़िला क्रीड़ा अधिकारी विवेकदत्त शर्मा, लक्ष्मी सूर्यवंशी, बी. ई.ओ. विनोद बाजपेई, बारी बाई, विक्रम, शोएब पठान, संतोष , मान सिंह, नयंसी, खेत सिंह , अनिकेत राय , प्रीति बर्मन , अमन परवीन दर्शकों व खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम ठाकुर ने किया व आभार प्रदर्शन डी.एस.ओ. विवेक दत्त शर्मा ने किया।
More Stories
भव्य विशाल कॉरिडोर से प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास।”
घट में है सूजत नहीं लानत ऐसे जिंद तुलसी ऐसे जीव को भयो मोतियाबिंद-किशोरी वैष्णवी गर्ग..
लापरवाही के चलते संविदा चिकित्सक डॉ. गीतांजलि सिद्दम की सेवाएं समाप्त..