स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए पंजीकरण शुल्क माफ किया गया
फेरीवाले एफएसएसएआई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, FoSCoS पर
पंजीकरण किया जा सकेगा
दमोह : 11 अक्टूबर 2024
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए पंजीकरण शुल्क माफ किया गया हैं। शुल्क माफी फेरीवालों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए जारी की गई थी जो अक्सर छोटे पैमाने पर काम करते हैं। स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए FSSAI की शुल्क माफी के बारे में जानकारी जारी की हैं।
पंजीकरण शुल्क
स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रूपये प्रति वर्ष था। पंजीकरण प्रक्रिया अंतर्गत फेरीवाले एफएसएसएआई के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, FoSCoS पर पंजीकरण करा सकते हैं। रिफंड में 28 सितंबर 2024 से पहले प्रस्तुत पंजीकरण आवेदनों के लिए भुगतान किया गया, शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
फ़ायदे
इस शुल्क माफी से अधिक संख्या में फेरीवाले एफएसएसएआई के साथ पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे जिससे खाद्य सुरक्षा प्रथाओं की बेहतर निगरानी हो सकेगी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..