फतेहपुर में सिद्दन गौशाला में किया गया गाय माता का पूजन..गौ वंश रक्षा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गौ अभ्यारण्य जरारूधाम में किया गया गौवर्धन एवं गौ पूजन..शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमेरिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन..न्यायोत्सव अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन 4 नवम्बर को..

Spread the love

फतेहपुर में सिद्दन गौशाला में किया गया गाय माता का पूजन

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न

दमोह : 02 नवम्बर 2024

            बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर के सिद्दन में अजब श्री सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में आज गाय माता का पूजन किया गया। अजब श्री छोटे सरकार जी महाराज द्वारा विधिविधान से गायों का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रभु शंकर पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

            गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद प्रदेश की गौशालाओं में गोबर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन कर गायों की पूजा की गई।

गौ वंश रक्षा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गौ अभ्यारण्य जरारूधाम में किया गया गौवर्धन एवं गौ पूजन

 दमोह : 02 नवम्बर 2024

            गौ वंश रक्षा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गौ अभ्यारण्य जरारूधाम में गौवर्धन एवं गौ पूजन किया गया, जिसमे नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज, बटियागढ़ सी.ई .ओ. अश्विनी सिंह, सब इंजीनियर  समीर खान, गंगा सिंह, राहुल राजपूत, विमल असाटी, नीरज सिंह, बबलू सिंह जी.आर.एस. हरदुआ उपस्थिति रहे।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमेरिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

दमोह : 02 नवंबर 2024

            मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शास. उच्च. माध्य. विद्यालय कुमेरिया विकासखंड पथरिया में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था छात्र सर्व कल्याण समिति के सहयोग से किया गया।

            इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र राठौर, कार्यक्रम प्रभारी कल्पना पटेल सहित सभी शिक्षगण व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

न्यायोत्सव अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन 4 नवम्बर को

दमोह : 02 नवम्बर 2024

            प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार  एवं  प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी दमोह के मार्गदर्शन में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवंबर 24 से 9 नवंबर 24 तक न्यायोत्सव  विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

            कार्यक्रम अंतर्गत 4 नवंबर 24 सोमवार को बाइक रैली के माध्यम से न्यायोत्सव  विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रातः 11 बजे जिला न्यायालय परिसर से किया जायेगा । आयोजित बाइक रैली जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरा लीगल वॉलिंटियर (अधिकार मित्र), लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक), पैनल अधिवक्ता गण एवं न्यायिक/ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता से की जाएगी।

             जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री धर्मेश भट्ट द्वारा बताया गया कि 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को आयोजित बाइक रैली आम जनता को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक  किए जाने हेतु जिला न्यायालय के प्रांगण से होकर अंबेडकर चौक, घंटाघर, धगट चौराहा, पलंदी चौराहा, राय चौराहा, स्टेशन चौराहा, तीन गुल्ली, किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस, बेलाताल, जिला जेल से होकर जिला न्यायालय परिसर दमोह में समाप्त होगी। बाइक रैली समाप्ति उपरांत जिला स्तर पर पैरालीगल वॉलिंटियर (अधिकार मित्र), लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक), पैनल अधिवक्ता गण की टीम का गठन किया जाकर 4 नवंबर 24 को ही जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रत्येक बंदी को प्रदत्त विधिक सहायता मामले की प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

            जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया ने आयोजित बाइक रैली में पैरा लीगल वॉलिंटियर (अधिकार मित्र), लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक), पैनल अधिवक्ता गण एवं न्यायिक/ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठनों  से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता  हेतु अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com