भाईदूज के पावन पर्व के अवसर पर 03 नवम्बर को जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से होने वाली खुली मुलाकात के संबंध में आवश्यक निर्देश आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य..

Spread the love

भाईदूज के पावन पर्व के अवसर पर 03 नवम्बर को जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से होने वाली खुली मुलाकात के संबंध में आवश्यक निर्देश आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य..

दमोह : 02 नवम्बर 2024

            भाईदोज के पावन पर्व पर आज जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों से होने वाली खुली मुलाकात के संबंध में जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

            उन्होंने कहा है भाईदूज के पावन पर्व पर 03 नवम्बर को बंदियों से मुलाकात हेतु परिजनों के नाम प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक लिखे जायेंगे, इसके पश्चात मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नही किया जायेगा। जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों से मुलाकात के लिये आये उनके भाई की मुलाकात दोपहर 12 के बाद कार्यालय कक्ष से करवाई जायेगी।

            उन्होंने मुलाकात हेतु आई बहनो से आग्रह किया है कि जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी प्रतिबंधित सामग्री यथा रूपये, पैसे, मोबाईल, मादक पदार्थ एवं खाद्यान सामग्री लेकर न आयें किसी प्रकार की बाहरी सामग्री के साथ प्रवेश नही दिया जावेगा। बहनें अपने साथ कुमकुम एवं मिठाई 250 ग्राम के अलावा अन्य सामग्री को जेल गेट में प्रवेश नही दिया जायेगा। खुली मुलाकात हेतु परिजनों को आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।

            उन्होंने मुलाकात हेतु आई बहनो से आग्रह किया है कि मुलाकात व्यवस्था में सहायोग करे एवं किसी भी प्रकार से ऐसी अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसके कारण आपको मुलाकात से वंचित रहना पडे़। आप सी.सी.टी.वी कैमरे की निगरानी में रहेंगें।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com