दमोह नगर संघ कार्यालय में मनाया गया दीपावली पूजन उत्सव..

Spread the love

दमोह नगर संघ कार्यालय में मनाया गया दीपावली पूजन उत्सव

दमोह। दीपावली त्यौहार समस्त देश में बड़ी ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है सभी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सपरिवार मानते हैं इसी क्रम में दमोह नगर संघ कार्यालय में भी दीपावली पूजन एवं उत्सव मनाया गया शाम 6:00 बजे संघ कार्यालय में सभी स्वयंसेवकों के द्वारा एक साथ मिलकर रंगोली दीप प्रज्वलित कर आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी स्वयंसेवकों ने पटाका फोड़ कर संघ कार्यालय में एक परिवार के रूप मिलकर दीपावली मनाई और सभी ने एक दूसरे को बधाइयां प्रेषित की हर वर्ष इसी तरह संघ कार्यालय में दीपावली मनाई जाती है।

संघ कार्यालय में विशेष दीपावली..

संघ कार्यालय में दीपावली का एक विशेष महत्व और भी रहता है यहां पर सभी स्वयंसेवकों के द्वारा पूजन में लगने वाली सामग्री स्वयंसेवक स्वयं अपने घर से लेकर आते हैं किसी के द्वारा रंगोली कलर तो किसी के द्वारा पटाखे और मिठाइयां कोई दीप एवं तेल और किसी के द्वारा पूजन सामग्री स्वयं के द्वारा लाई जाती है , सभी स्वयंसेवकों के द्वारा तैयारियां की जाती है और अंततः सभी मिलकर एक परिवार के रूप में संघ कार्यालय में दीपावली त्योहार मानते हैं

इस कार्यक्रम में कमलेश जी भाईसाब जिला कार्यवाह , दीपक जी भाईसाब सागर विभाग प्रचार प्रमुख , जिला प्रचारक दमोह श्री भईयन जी भाईसाब , श्री भारतेंद्र जी दमोह नगर प्रचारक , दीपेश जी जिला शारीरिक प्रमुख , अभिनव जी सह नगर कारवांह एवं सभी स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com