प्रयास पर्यावरण आनंद क्लब द्वारा कैरी बैग वितरण..सकल हिन्दू समाज जिला दमोह ने बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी स्वर्गीय श्री हरिसिंह पारोचे को दी श्रद्धांजली..

Spread the love

प्रयास पर्यावरण आनंद क्लब द्वारा कैरी बैग वितरण ..
दमोह 10 नवंबर जिले में पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने कार्यों के लिए समर्पित स्वैच्छिक संगठन प्रयास पर्यावरण वाहिनी आनंद क्लब,द्वारा बांदकपुर नगर में जागेश्वर नाथ मंदिर के आसपास स्थापित दुकानदारों, व्यापारियों के बीच डिस्पोजेबल कैरी बैग का वितरण किया।स्थानीय दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु एक जन जागरण भ्रमण भी किया। जिसके द्वारा स्थानीय दुकानदारों को कैरी बैग का वितरण करते हुए उन्हें अपने ग्राहकों के लिए किसी भी प्रकार के प्लास्टिक बैग में सामग्री न देने के लिए प्रेरित किया गया इस जन जागरण भ्रमण में वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल कोषाध्यक्ष संतोष जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री पारस जैन,संरक्षक एवं संस्थापक डॉ एल सी जैन, आनंद विभाग सहायक नोडल अधिकारी प्राचार्य रमेश व्यास, डॉ अनिल जैन, रामसेवक सोनी, राजू नेमा, रवि शंकर पाठक सहित स्थानीय सरपंच और वरिष्ठ समाजसेवी सुनील डबुल्या के नेतृत्व में कार्य संपन्न हुआ। सरपंच सुनील डबुल्या ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को संबोधित करते हुए नगर की पर्यावरण प्रेमी विवेक गुप्ता द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किया जा रहे है।

सकल हिन्दू समाज जिला दमोह ने बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी स्वर्गीय श्री हरिसिंह पारोचे को दी श्रद्धांजली..

जयंत मलैया और राहुल सिंह लोधी ने फोन पर दी श्रद्धांजलि..

दमोह। बाल्मीकि गुरूद्वारा के ग्रंथी स्वर्गीय श्री हरिसिंह पारोचे जी के निधन उपरांत स्थानीय बजरिया वार्ड नंबर 03 स्थित बाल्मीकि गुरूद्वारा परिसर में सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गुरुद्वारा में सिख समाज जिला दमोह के द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब से हुकुमनामा लिया गया उसके उपरांत ग्रंथी जी की आत्मिक शांति के लिये अरदास की गई। श्रंद्धाजलि सभा की प्रस्तावना और संचालन सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी की द्वारा किया गया।
सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा आयोजित श्रंद्धाजलि सभा को बाल्मीकि समाज और परिवार से सुरेश कुमार पारोचे,सिख समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह खंडूजा, पत्रकार व साहित्यकार जगत से पं.नरेंन्द्र दुबे, जिला प्रशासन से तहसीलदार मोहित जैन,क्षत्रिय समाज से इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, विश्व हिन्दू परिषद की और से जिला अध्यक्ष अजय खत्री,कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक अजय टंडन, लालचंद राय,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की और से इंजीनियर नरेन्द्र बजाज,बजरंग दल से शंभू विश्वकर्मा, गोलू चौबे,राम मिश्रा,भाजपा से पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित मनीष तिवारी, ब्राह्मण समाज से पंडित संजय गौतम,राय समाज से राजीव राय साव जी, विश्वकर्मा समाज से प्रमोद विश्वकर्मा,सकल हिन्दू समाज से राम मनोहर घारू,जैन समाज से आशीष जैन, चक्रवर्ती समाज से नंदन चक्रवर्ती,बाल्मीकि समाज से धीरज घारू,अधिवक्ता संघ से राम अवतार बाल्मीकि,नामदेव समाज से राजू नामदेव, बजरिया वार्ड नंबर 03 से लक्ष्मण खरारे, युवा सकल हिन्दू समाज की और से जिला अध्यक्ष मोंटी रायकवार ने शोक संवेदना प्रकट की गई है। शोक सभा के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी गई।
शोक सभा में प्रमुख रूप से सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी, नगर अध्यक्ष राम मनोहर घारू, युवा जिलाध्यक्ष मोंटी रैकवार, बलवीरसिंह सलूजा, राजिंदर सिंह खंडूजा, हरभजन सिंह बग्गा, इंद्रजीत सिंह अरोरा, देवीसिंह पारोचे,नानक चंद चौहान खन्नू पारोचे बृजेश बृज,परसों पारोचे
दीनानाथ सौदिया, मनीष सप्रे गौरव सौदिया कुंजीलाल सप्रे आकाश सप्रे नीलकमल पारोचे रामप्रसाद पारोचे लकी घारू दीपक संनकत
महेश करोसिया महेश खरारे विशाल पारोचे, राजकुमार नेकवार मनीष पारोचे सहित सकल हिन्दू समाज जिला दमोह एवं पारोचे परिजनों की श्रंद्धाजलि सभा में मौजूदगी रही। श्रंद्धाजलि सभा के दौरान पूर्व मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया एवं दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने बाल्मीकि गुरुद्वारा के ग्रंथी हरिसिहं पारोचे के निधन पर पूर्व में उनके निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया था और श्रंद्धाजलि सभा के दिन फोन पर श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्री हरिसिंह पारोचे के निधन पर समूचे दमोह जिले में शोक की लहर व्याप्त है उनके निधन पर बेहद दुःख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com