मैराथन एवं विधिक सहायता प्रदर्शनी का हुआ आयोजन..हाईरिस्क प्रग्नेंसी कैंप का किया गया आयोजन..

Spread the love

न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर

मैराथन एवं विधिक सहायता प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

दमोह : प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज प्रातः 08 बजे विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी द्वारा घण्टाघर चौराहा दमोह से हरी झण्डी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया गया। उक्त मैराथन दौड़ अम्बेडकर चौक, कीर्ति स्तम्भ से होकर तहसील ग्राउंड दमोह में समाप्त हुई। मैराथन में पैनल अधिवक्तागण, चीफ, डिप्टी चीफ लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक), जनअभियान परिषद दमोह, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं एवं पैरालीगल वालेंटियर्स (न्याय मित्र), अभियोजन अधिकारी, कर्मचारीगण शामिल रहे।

            विशेष न्यायाधीश श्री उदय सिंह मरावी द्वारा कहा कि सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनसामान्य हेतु लाभदायी योजनाओं का प्रचार-प्रसार शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है, साथ ही विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज मैराथन का आयोजन किया गया। उन्होंने आमजन को स्वस्थ्य रहने, सुरक्षित रहने व नालसा/सालसा की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु कहा।

            जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ 04 नवम्बर को बाईक रैली के द्वारा किया जाकर निर्धारित दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण, निबंध, चित्रकला, विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन जिला एवं तहसील स्तरपर किये गये। उन्होंने कहा आज विधिक सेवा दिवस पर मैराथन के उपरांत ए.डी.आर. भवन में विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके साथ 04 नवम्बर से प्रारंभ न्यायोत्सव का समापन हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत

हाईरिस्क प्रग्नेंसी कैंप का किया गया आयोजन

दमोह :   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में सी.बी.एम.ओ. डॉ. शशिकांत पटैल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत हाईरिस्क प्रग्नेंसी कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में कुल 27 हाई रिस्क एवं 24 सामान्य गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर समस्त आवश्यक जाँचे की गई। कैंप में डॉ. प्रियांशी चंचल, डॉ. श्वेता पटैल, बी.पी.एम. लखन गोयल, बी.सी.एम. रत्नेश दुबे, बी.ई.ई. रजनीश सिंह, एन.ओ. पूजा संयाम, फार्मासिस्ट ओमकार पटैल, लेबटैक्नीशियन अमित जैन, नन्नेभाई पटैल, सी.एच.ओ. नीलम जाटव, गायत्री सिंह, प्रियका कुर्मी, ए.एन.एम. आरती गौंड, ए.एन.एम. मालती जाटव सहित आशा सुपरवाईजर, ममता पटैल, गीता पटैल, सुशीला कुर्मी, सवीता पटैल के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थित रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com