चैनपुरा में युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में परिजनों ने विवाद के बाद मानसिक प्रताड़ना के चलते जताई हत्या की आशंका, दो युवकों पर जताया संदेह..
मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने परिजनों को जांच के बाद दिलाया उचित कार्यवाही का भरोसा…
दमोह बीते दिन शाम करीब 4 बजे धर्मेंद्र यादव पिता भुज्जी यादव निवासी चैनपुरा बजरिया वार्ड नंबर 6 दमोह के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई थी। घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। जहां परिजनों के द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वार्ड के ही बबलू एवं आशिक नाम के दो युवक से उनका जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते युवक को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 4 माह पूर्व भी मृतक ने अपनी मां एवं परिजनों के साथ कोतवाली थाना में आवेदन देकर दोनों युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों के द्वारा वार्ड में अवैध रूप से लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर मारपीट की जाती है।
वहीं बीते दिन मृतक धर्मेंद्र यादव और उसकी मां को भी दोनों किशुन तलैया ले गए। जिन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद युवक के द्वारा घर में आत्मघाती कदम उठाया गया है। घटना में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अब यह हत्या है या फिर आत्महत्या यह पुलिस जांच का विषय है। बहरहाल आज रविवार सुबह 11 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम पंचनामा कार्यवाही कराते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
इस घटना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना के संबद्ध में मृतक के परिजनों से जानकारी लेते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्यवाही का भरोसा जताया है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..