कक्षा 11वी के छात्र और कक्षा 10 वी की छात्रा ने स्वयं अपना हाथ काट कर नस काटने का किया प्रयास..मप्र पेंशनर्स समाज जिला शाखा दमोह ने तहसील अध्यक्ष नियुक्त किये..

Spread the love

प्रेम प्रसंग के चलते कक्षा 11 वी के छात्र और कक्षा 10 वी की छात्रा ने हाथ काट कर नस काटने का किया प्रयास…

घायल हालत में छात्र और छात्रा को इलाज के लिए पुलिस ने कराया दमोह जिला अस्पताल में भर्ती ….

दमोह – दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले एक पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के नाबालिग छात्र और नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते अपना-अपना हाथ काट कर नस काटने के प्रयास किए जाने का घटनाक्रम सामने आने पर मौके पर देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार , चौकी प्रभारी सागर नाका नितेश जैन , प्रधान आरक्षक नीरज , आरक्षक गौरव और भी पुलिस स्टाफ ने पहुंच कर दोनों छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए हंड्रेड डायल के माध्यम से दमोह जिला अस्पताल शाम को लाया गया जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है , फिलहाल छात्रा से महिला पुलिस अधिकारी और नाबालिक छात्र से पुलिस जानकारी लेने में जुटी हुई है ।

मप्र पेंशनर्स समाज जिला शाखा दमोह ने तहसील अध्यक्ष नियुक्त किये
दमोह।
 मप्र पेंशनर्स समाज जिला शाखा दमोह द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग कर निम्नानुसार तहसील अध्यक्षो की नियुक्ति की जिसमें नन्हें भाई पटेल सेवा निवृत्त सहायक शिक्षक तहसील दमोह एवं रूप सिंह राजपूत सेवा निवृत्त एव्हीएफओर तहसील हटा को नियुक्त किया गया।

संबंधित 15 दिवस में अपनी कार्यकारिणी गठित कर जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष आर के मिश्रा, एमएल सरैया, पीएन अहिरवार, ललित चौबे, अशोक मिश्रा, डीडी खरे, गणेश दुबे एवं अन्य पेंशनर साथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com