स्वदेशी मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन और समिति की बैठक संपन्न
दमोह – स्वदेशी मेला की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर आयोजन समिति और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, मेला समिति से प्रजातंत्र गंगेले, दीपक तिवारी, सोनल राय, सहित नपा सीएमओ प्रदीप शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश कुमार जैन , पीडब्ल्यूडी विभाग वर्षा मिश्रा , जगदीश तिवारी , जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी , महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा , उद्यानिकी विभाग , विद्युत विभाग से सहायक यंत्री मोतीलाल साहू , सौरभ दुबे , आयुष विभाग से राजकुमार पटेल , आजीविका मिशन तिनेंद्र अहिरवार , वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर विक्रम चौधरी , एसबीआई से रोनक असाटी , उद्यानिकीविभाग यश कुमार , सुशील नामदेव , माधव पटेल सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय में ‘सिक्कों की कहानी’ प्रदर्शनी का शुभारंभ..
दमोह में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन, दीनदयाल नगर मंडल के सदस्य हुए शामिल..भाजपा युवा नेता सृजन असाटी ने 14 वीं बार किया रक्तदान..
चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह कारावास की सजा..कांग्रेस की जिला स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक..