विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान ,रक्त परीक्षण का शिविर लगाया गया..
अयोध्या राममंदिर में बलिदान हुए कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष रक्तदान, रक्त परीक्षण किए जाते है इसी क्रम में आज जिला अस्पताल में संगठन के कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजय खत्री, बजरंगदल जिला संयोजक गोलू चौबे, शौर्य पटेल, पप्पू विश्वकर्मा, अजय अहिरवार द्वारा 5 रक्तदान किए गए और 30 से अधिक रक्त परीक्षण किए गए जिनके रक्त परीक्षण किए गए समय पड़ने पर जरूरत मंद को रक्त की व्यवस्था की जाएगी ।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के इस शिविर में विभाग मंत्री नरेंद्र जैन, जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष गिरजा त्रिपाठी, मातृशक्ति सोना जैन, रमा उपाध्याय, द्रोपदी ठाकुर , मठ मंदिर अर्चक पुरोहित राम मिश्रा, सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर मंत्री देवेश ठाकुर, नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, गनपत अहिरवार,अंश राजपूत, कृष्णा चौबे, मोहित चौरसिया, राहुल ठाकुर,अम्मू चौरसिया, अनुराग नेमा, निखिल ठाकुर, शौर्य साहू, राम रैकवार, अनिल तिवारी, रोहित शिवहरे, राज रैकवार, राजेश चक्रवर्ती, के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
विश्व हिंदू परिषद
जिला मंत्री शम्भू विश्वकर्मा
More Stories
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..
हमें जो भी मिला है बाबा साहब अंबेडकर से मिला है- बसपा..