तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह का आयोजन हुआ..कार्तिक-पूर्णिमा पर हुआ भव्य भंडारा..सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 128 अर्घ्य समर्पित, आचार्य पधरोहण दिवस मनाया गया..

Spread the love

तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह का आयोजन हुआ
दमोह।
 मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा तृतीय रंग चौपाल नाट्य समारोह का आयोजन स्थानीय मानस भवन में 16 नवंबर दिन शनिवार को किया गया। रंग चौपाल नाट्य समारोह में नाटक पंचलाइट का मंचन किया गया जिसका निर्देशन कृष्णा तिवारी ने किया स नाटक की कहानी में बतलाया गया एक गांव जिसमें कुछ टोला और कुछ बिरादरी है गांव में सीधे-साधे लोग हैं जो अपनी छोटी बड़ी बात पर आपस में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हैं और आपस में फिर मिल जाते हैं कहानी दो प्रेमी जोड़ों गोधन और मुनरी से शुरू होती है जिनका किरदार अखिलेश गोस्वामी और दीप्ति कोरी ने निभाया हर प्रेम की कहानी की तरह इस कहानी में भी जो विलन रहे उनका बिजूका और पंच जिनका किरदार अभी झरिया और गौरव रोहितासहा ने निभाया कहानी को सूत्र में पिरोने का का काम सूत्रधार के रूप में विवेक गोस्वामी और आकाश सोनी ने जबकि कहानी में आपस में सभी के बीच आपसी सामंजस्य से बिठाने का काम किया सरपंच रंजीत परोचे और सचिव मोहित सिंह ठक्कर रहे मुंदरी की सहेली बनी देवीका नामदेव जबकि मुनरी की मां का मुख्य किरदार निभाया संजय रजक ने ग्रामीणों कि किरदार निभाए कुलदीप रजक शौर्य राय ओम पटेल हर्ष विश्वकर्मा मोहित रैकवार सक्षम रजक नीलेश प्रजापति आदर्श तिवारी ने जबकि संगीत दिया प्रशांत जड़िया आदित्य चौरसिया अर्णव जैन रहे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दुबे एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव एडवोकेट संदीप श्रीवास्तव ने किया जबकि कार्यक्रम का आभार और अनुनय श्रीवास्तव ने दिया स कार्यक्रम में मंच से परे लालू अमरदीप जैन ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल शामिल हुए दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मालिया डॉ सुधा मलैया, बीजेपी अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी दमोह एसडीएम श्री बागरी जी टाईम्स महाविद्यालय प्रिंसिपल श्री सुशील गुप्ता जी मुक्ति मंच के द्वारा दमोह में रंग कर्म के क्षेत्र में लंबे समय से काम करने के लिए अतिथियों के द्वारा श्री लालू अमरदीप जैन एवं प्रशांत जडिया जी को सम्मानित किया गया डॉ सुधा मलैया जी ने अपने उद्बोधन में नाटक पंचलाइट की प्रस्तुति को सराहा एवं मुक्ति मंच को के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पंकज जाड़िया बालकिशन यादव अनुराग जैन एवं महेंद्र राठौर, मोंटी रैकवार ने दिया। बुंदेलखंड की लोक कला संस्कृति राय बधाई कहावतें से भरपूर हास्य व्यंग और सधे अभिनय ने दर्शकों को हास्य गुदगुदाया और भरपूर ठहाके लगाए समुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के रंग चौपाल की यह प्रस्तुति पंचलाइट दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ गई जिसमें नोनिहाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, आगामी समय में मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच दमोह के नए पुराने कलाकारों को लेकर एक वृहद नाट्य आयोजन करने की रूपरेखा तैयार कर रहा है।

कार्तिक-पूर्णिमा पर हुआ भव्य भंडारा

दमोह।
 पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा हर बार की तरह इस बार भी दीपावली पर्व के निमित्त दमोह शहर से 50 किलोमीटर दूर पिछड़ी एरिया में स्थित आश्रम की विशाल गौशाला में भव्य भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ! जिसमें भारी संख्या में आसपास के गरीब-जरूरतमंद लोग उमड़े। विशेष कार्यक्रम के प्रारंभ में भजन, कीर्तन, सत्संग हुआ उसके पश्चात हुआ आम भंडारा भंडारे के साथ-साथ पूज्य बापूजी की प्रसादी के रूप में जरूरतमंदों को गर्म कंबल, मीठा, खजूर, गीताजी, कैलेंडर आदि भेंट स्वरूप प्रदान की गई। जिसे पाकर सभी के हृदय व चेहरे आनंद से खिल उठे। अंत में इस दैवीयकार्य में सहयोगी बने दमोह व सागर के पुण्यआत्मा साधकों को गौशाला के व्यवस्थापक महोदय जी ने खूब-खूब साधुवाद दिया और श्रीगुरुचरणों में प्रार्थना की कि हम सभी की गुरुभक्ति व सेवाभाव यूं ही दिन दूना,रात चोगना निरंतर बढ़ता रहे।

सिद्ध चक्र महामंडल विधान में 128 अर्घ्य समर्पित, आचार्य पधरोहण दिवस मनाया गया
दमोह।
 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री सुब्रत सागर जी के सानिध्य में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। विधान के चौथे दिन 128 अर्घ्य समर्पित किए गए। वही भक्ति भाव के साथ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया।

जैन धर्मशाला स्थित प्रवचन हाल में भव्य समोशरण की रचना के साथ मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज के सानिध्य एवं ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से श्रीजी की अभिषेक शांति धारा पूजन उपरांत सिध्दों की आराधना विधान के महापात्राओं के साथ इंद्र इंद्राणियो के द्वारा भक्ति भाव के साथ की जा रही है। विधान के महा पात्रों में श्रीमती प्राची हर्षित जैन एवं स्वाति रोहित जैन सौ धर्म इंद्र बनकर, श्रीमती रेखा शिखर चंद जैन को भरत चक्रवर्ती बनकर, श्रीमती मनीषा राजेंद्र अटल महायज्ञ नायक बनकर, श्रीमती चमेली अशोक जैन यज्ञनायक बनकर, श्रीमती मनीषा गिरीश नायक मैना सुंदरी श्रीपाल बनकर, श्रीमती ममता राजू नायक कुबेर इंद्र बनकर प्रतिदिन विधान पूजन का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। विधान के चौथे दिन रविवार को भक्ति भाव के साथ 108 अर्घ्य समर्पित किए गए। इस अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस मनाते हुए भक्ति भाव के साथ आचार्य श्री की पूजन की गई। इस अवसर पर मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने आचार्य श्री से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाते हुए श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की महिमा का बखान किया। सोमवार को 256 वर्ग समर्पित किए जाएंगे। जबकि 21 नवंबर 2024 को विश्व शांति महायज्ञ के साथ विधान का समापन होगा। श्री नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला ने सकल जैन समाज से विधान

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com