सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र छात्राओं ने बांदकपुर कुंडलपुर का भ्रमण किया, सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 4 का विमोचन
दमोह। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र ्छात्राओं मिलन समारोह के दूसरे दिन बांदकपुर और कुंडलपुर में जागेश्वर नाथ और बड़े बाबा के दर्शन करने के पश्चाद् हिंडोरिया सिद्ध बाबा में सहभोज दाल बाटी कार्यक्रम हुआ। पूर्व छात्र सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 4 का विमोचन सभी पूर्व छात्र ्छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सीनियर छात्र एड राजीव ठाकुर शासकीय अधिवक्ता,भोपाल से वैभव खरे एवं सहपाठी विकास पटेल अहमदाबाद, नवीन राय पूना, नीलेश जैन इंदौर, विपुल खरे दिल्ली, संदीप अयाची कटनी, अतुल गौतम सिहोरा,नीलेश बजाज रायपुर, दिनेश विरवानी, प्रभात सेठ,हरीश पटेल मुम्बई साधना जैन भोपाल, स्वाति सिंघाई इंदौर, राखी जैन हटा, मनोज जैन, अरविंद पाल सिंह, मानव बजाज, उमेश पाठक, गोपाल पटेल, आशीष चौधरी, सुरजीत सिंह, रामबाबू छिरोलिया, डा नवीन सोनी, राजेश कोटवानी, डा सुधीर वैद्य, सतीश चौरसिया, देवेश श्रीवास्तव,अनुराग हजारी पत्रकार सहित सभी बाल सखाओ की उपस्थिति रही। अंताक्षणी भी हुई। ढोल नगाड़े की धुन पर सभी ने नृत्य डांस किया। अंत में विदाई में सभी भावुक हों गए। दाल बाटी कार्यक्रम के आयोजक एड संजय साहू का सभी ने आभार जतायज्ञं
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..