पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..

Spread the love
  • दमोह जिले के पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ राय हॉस्पिटल सागर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
  • रक्षित केंद्र दमोह में आयोजित शिविर में 200 से अधिक पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण। श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं र.नि. हेमंत बरहैया र.के. दमोह के मार्गदर्शन में डॉ राय हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से किया गया स्वास्थ शिविर का आयोजन।
  • परीक्षण में शुगर की जांच,ईसीजी जांच, ईको जांच,सोनोग्राफी,PFT जांच सहित विभिन्न बीमारियों के उपचार के संबंध में सलाह भी दी गई।
  • सागर स्थित डॉ राय हॉस्पिटल के डॉ. प्रतीक पटेरिया, डॉ. राहुल मुखरिया, डॉ. प्रवीण होलकर,डॉ. संतोष राय,डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान,डॉ. हर्षल मेश्राम, डॉ. अखिलेश जैन,डॉ. राहुल खांडेकर , डॉ. राजेश पटेल, डॉ. राकेश टीकादार ,डॉ. अनुभा महेश्वर ,डॉ. दीपक सिंह (रेडियोलॉजिस्ट) जैसे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क इलाज / जांच शिविर का आयोजन किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com