हरदुआ मानगढ़ हत्याकांड को लेकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन..

Spread the love

हरदुआ मानगढ़ हत्याकांड को लेकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन
विप्र समाज करेगी बड़ा आंदोलन


दमोह। विगत माह बनवार चौकी के ग्राम हरदुआ मानगढ़ में दिनांक 15/11/ 2024 को भरत दुबे की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या की गई थी एक माह होने को है लेकिन हत्या के आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है दिनांक 15 /12/2024 दिन रविवार को ग्राम बनवार में ब्राह्मण समाज की बैठक की गई जिसमें सभी ने एकत्रित होकर घटनाक्रम पर चर्चा की और बनवार चौकी प्रभारी के लिए एक लिखित ज्ञापन सोपा है जिसमें शीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई है

अगर एक हफ्ते के अंदर आरोपियों को नहीं गिरफ्तार किया जाता तो सर्व ब्राह्मण समाज जिला स्तर पर उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन में मुख्य रूप से परिवारजन सहित ब्राह्मण समाज के अनेक युवा रमाकांत मिशा,रूपलाल, अवस्थी,राजकुमार मिश्रा,शैलेन्द्र तिवारी,रामकुमार दुबे,गुड्डू मिश्रा,लालू गर्ग,रविशंकर दुबे वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com