राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन.. मौन रहकर भी क्रांतियां लाई जा सकती हैं – कलेक्टर सुधीर कुमार…

Spread the love

दमोह। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख रामलाल पटेल रहे वर्तमान में विश्व स्तर पर पर्यावरण की विषम परिस्थितियों के परिदृश्य प्रत्यक्ष परिलक्षित होने लगे है। भीषण गर्मी में तापमान 50° के पर पहुंच गया है। वहीं दमोह जिले का तापमान 48° के पार जाने से हाहाकार मचा हुआ है। जलाशयों में जल स्तर मे लगातार कमी के कारण भविष्य में विकराल जल समस्या हमारे सामने खड़ी दिखने के आसार हो रहे है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत दमोह जिले में जिला स्तर की विचार संगोष्ठी का आयोजन उत्कृष्ठ विद्यालय दमोह में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सतेंद्र कुमार जैन शिक्षाविद, पर्यावरणविद, भूवैज्ञानिक ने अपनी बात रखते हुए जल संरक्षण पर अपने वैज्ञानिक तथ्य रखे, व्रक्षारोपण में अपेक्षित वृद्धि हेतु प्रशासन के सहयोग से पंचायत स्तर पर 100 वृक्ष लगाने के निर्देश जारी करने की बात कही। शिक्षा विभाग में ईको क्लब के सफल क्रियान्वयन के लिये सेवानिवृत्त शिक्षक से जिला ईको प्रभारी की नियुक्ति की जाने की बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार कोचर जिला कलेक्टर द्वारा की गई। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रकृति पूज्य मां तुलसी के पौधे का पूजन, जल समर्पण किया गया, वंदना का गायन शैक्षणिक संस्थान प्रमुख महेंद्र कुमार जैन शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के स्वागत के पश्चात मोहित जैन तहसीलदार दमोह ने पर्यावरण के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्था का प्रतिवेदन वाचन जिला संयोजक श्री प्रमोद गांगरा ने करते हुए बताया कि संस्था तीन पर कार्य कर रही है जिसमे पौधे के रोपण ,पानी संरक्षण एवम पॉलिथिन उन्मूलन के मुख्य विषय है। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने कहा कि मौन रहकर भी क्रांतियां लाई जा सकती हैं ,प्रकृति को परिवार का हिस्सा बनायें,एक बुकलेट तैयार की जा रही है इसमे लाईफ एजुकेशन पर बच्चों को डेली बेसिस पर कुछ ना कुछ बताया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जब बच्चे स्कूल में थे तब यदि यह बीज हम उनमें रोप देते, यदि पढ़ाई के साथ हम उन्हें बता पाए कि यह लाइफ वैल्यु एजुकेशन बहुत इंपॉर्टेंट है, स्कूली शिक्षा के अलावा, तो वृक्ष लगाने के लिए किसी को आवाहन करने की जरूरत नहीं पड़ती, यह अपने आप उनके संस्कारों में आ जाते। उन्होंने कहा नए शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है इसके लिए एक छोटी सी बुकलेट तैयार कर रहे हैं, जिसमें इस तरह की लाईफ स्कीनस् और लाईफ एजुकेशन पर बच्चों को डेली बेसिस पर कुछ ना कुछ बताया जाएगा। उन्होंने कहा यदि आपको फोटो खींचने के लिए पेड़ लगाना है तो 10 हजार पेड़ लगा दीजिए और 10 हजार फोटो खिंचवा लीजिए और वहां से आ जाओ, इससे कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन यदि वास्तव में आपको उसका संरक्षण करना है तो मुझे लगता है एक पेड़ काफी है। यदि आप एक साल में एक पेड़ लगाते हैं और उसका संरक्षण करते है तो यही काफी है। यदि प्लास्टिक का बेन मानोगे तो दुनिया को पता नहीं चलेगा, तो आपको उसका क्रेडिट नहीं मिलेगा, तो आपको लगेगा मैंने कुछ किया, दुनिया ने तो देखा ही नहीं लेकिन आप वृक्ष लगाते हैं तो पूरी दुनिया देखती है, आपको क्रेडिट मिलता है आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डालते हैं, की देखियें आज मैंने वृक्ष लगाया है। तो हमें अंतर करना पड़ेगा की मौन रहकर भी क्रांतियां लाई जा सकती हैं, बशर्ते क्रेडिट लेने और प्रसिद्धि पाने की चाहत ना हो। कलेक्टर ने कहा अपनी प्रकृति और अपने परिवार को बचाने के लिए क्या हम इतना कर सकते हैं और इसके लिए मेरा लास्ट पॉइंट यही है की प्रकृति को परिवार का हिस्सा बनाएं, जब तक आप प्रकृति को परिवार का हिस्सा नहीं बनाएंगे, तब तक बाहरी लोग आपको आकर के सिखायेंगे की आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख श्रीराम लाल पटेल ने बताया कि तापमान को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधारोपण है , इसके लिए घर घर क्यारी हेतु समाज मे जागृति लाते हुए प्रत्येक घर में 10 – 10 बीजों का रोपण कराने का अभियान चलाया जाएगा। संस्था वर्ष भर में 5000 वृक्ष का लक्ष्य लेकर चल ही है। समाज के सभी संगठनों के सहयोग से समाज में पर्यावरण जाग्रति लाई जा रही है। संस्था जनवरी माह में पर्यावरण मिलन कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठनों का एकात्रीकरण करके सम्मान कर रहा है। कार्यक्रम में कमलेश पटेल जिला कार्यवाह , अचल श्रीवास्तव, एस के नेमा जिला शिक्षा अधिकारी, मुकेश द्विवेदी डी पी सी दमोह, एस एल अहिरवार प्राचार्य उत्कृष्ठ विद्यालय सहित समस्त स्टाफ, संजय जैन सहित रोटरी क्लब, एल सी जैन सहित प्रयास पर्यावरण संस्था, पारस जैन, प्रमेंद्र जैन अध्यक्ष सहित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, ऊधमसिंह , राजेश चौरसिया , कमल करोसिया , सहित अनेक मातृशक्ति शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार जैन शैक्षणिक संस्था पर्यावरणजिला प्रमुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन एन एस ठाकुर सहायक संचालक द्वारा किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com