जागेश्वरनाथ धाम कॉरीडोर बनने से मंदिर क्षेत्र की भव्यता बढ़ेगी – मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने बांदकपुर में रखी जागेश्वरनाथ लोक की आधारशिला
बुंदेलखंड के किसानों की जिंदगी बदलेगी केन-बेतबा से
कॉरिडोर की सौगात से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग
आज पूरी-पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल
पर्यटन का विकास भी होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी
मिलेगा-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
गांव-गांव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाये जाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा
किया जा रहा है-पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल
मेरी प्रबल भावना थी, कि बांदकपुर धाम मंदिर का समग्र विकास हो-विधायक जयंत मलैया
बुंदेलखंड की पहचान खजुराहो से थी आज से 5 साल बाद बुंदेलखंड जागेश्वर नाथ
धाम के नाम से जाना जायेगा-सांसद राहुल सिंह
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भगवान जागेश्वर नाथ जी का किया पूजन
कॉरीडोर मॉडल का लिया जायजा
साधुसंतों का सम्मान का आर्शीवाद प्राप्त किया
दमोह: 9 मई 2025
जिले के जागेश्वरनाथ मंदिर के नवनिमार्ण का आज हम संकल्प ले रहे है, आज भगवान जागेश्वरनाथ का अभिषेक देश की पवित्र नदियों के जल और पवित्र धार्मिक स्थलों की मिट्टी से शिवलिंग का पूजन हुआ है, जिनके माध्यम से हमारी पवित्रता के साथ हमारे आत्मीय भाव का भी जलाभिषेक हुआ है, जागेश्वरनाथ मंदिर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉरिडोर से भगवान जागेश्वरनाथ मंदिर की भव्यता बढेगी। जागेश्वरनाथ मंदिर के कॉरिडोर बनने से मंदिर सहित क्षेत्र की भव्यता बढेगी और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जिले के सुप्रसिद्व जागेश्ववरनाथ मंदिर में 10 करोड की लागत से बनने वाले प्रथम चरण के कॉरिडोर के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा पाकिस्तान की घटना के बाद देश के सभी समुदायों ने जो संकल्प लिया वह सराहनीय है, जो हमारा दुश्मन है, वो सबका दुश्मन है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिनका यह संकल्प आज हमको महादेव के साथ दिखाई देता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व आज बदलते दौर में दुनिया भी भारत के पराक्रम से प्रधानमंत्री को विश्व नेता मान रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा जागेश्वरनाथ और महाकाल मंदिर में कोई अंतर नही है, और मुझे लगता है, कि मै पहली बार यहॉ आया हूं लेकिन बार-बार आना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने किसानो से अपील करते हुए कहा 26 मई को नरसिंहपुर में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है, आप इस किसान मेले में शामिल होकर खेती कि आधुनिक तकनीक सीखे। हमारी गौमाता खेत में किसान की परेशानी का कारण नही बनेगी मध्यप्रदेश में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा पवित्र नदियों के जल से भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया और हमारा यह संकल्प पूरा हुआ। देश में स्थित नर्मदा, क्षिप्रा जैसी पवित्र जल राशियों जिनके माध्यम से हमारे लिए पवित्रता के साथ अंदर के आत्मीय भाव का भी जलाभिषेक हुआ है। सबको अपने साथ लेकर के सबके साथ चलने का सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का जोरदार अभिनंदन करें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा विश्वनाथ की जय कारा करते हुये कहा जहां-जहां हमारे सनातन धर्म के सभी देवस्थान और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर जगमगा रहा है, प्राचीन संस्कृति अयोध्या मथुरा है, जो हमको अपने जीवन के बाद सीधे मोक्ष से जोड़ती है, ऐसे प्रत्येक धाम को आनंद में और सरकार के साथ सनातन संस्कृति का मौका अगर कोई दे रहा है, तो हमारे प्रधानमंत्री के शासनकाल में दे रहे। जागेश्वर नाथ और महाकाल मंदिर में कोई अंतर नही लगा यहां पहली बार आया लेकिन अब बार-बार आना पड़ेगा। बुंदेलखंड के किसानों की जिंदगी केन- बेतबा से बदलेगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम धार्मिक आस्था का केन्द्र है। कॉरिडोर की सौगात से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है। लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉरीडोर की नीव आज मुख्यमंत्री जी ने रखी है। उन्होंने प्रदेश एवं जिले के आम नागरिकों, श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनायें दी।
संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक व धर्मस्य विभाग राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा जागेश्वरनाथ धाम बहुत ही दिव्य और भव्य बनेगा, यह कॉरिडोर रोजगार परख भी बनेगा, साथ ही कॉरिडोर से पर्यटन का विकास भी होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। कॉरीडोर में दुकान, फूड कोर्ट, संस्कृत विद्यालय और 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति भी बनेगी। उन्होंने भारत माता की जयकारा लगाते हुए सेना का भी मनोबल बढ़ाया।
संस्कृति राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा देव श्री जागेश्वरनाथ लोक में संस्कृत विद्यालय और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेगे।
पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा सहज और सरल स्वभाव के धनी हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बिना मांगे ही डॉ. यादव इच्छा पूरी कर देते हैं। उन्होंने देव श्री जागेश्वर धाम कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कोपरा और सुनार जैसी नदियों पर सिंचाई परियोजना स्थापित कर दमोह जिले के गांव-गांव तक किसानों के खेतों में पानी पहुंचाये जाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जागेश्वरनाथ लोक की देश के 13 वें ज्योतिर्लिंग के रूप में पहचान है। प्रथम चरण में लोक के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से आवश्यक कार्य शुरू होगा। दमोह में आमजनो के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि बांदकपुर में भव्य और दिव्य कॉरिडोर का निर्माण हो जिसका आज प्रथम चरण का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि अभी तक बुंदेलखंड की पहचान खजुराहो से थी आज से 5 साल बाद बुंदेलखंड जागेश्वर नाथ धाम के नाम से जाना जायेगा। बुंदेलखंड अब खजुराहो के साथ बांदकपुर धाम के नाम से भी जाना जाएगा।
पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने इस पावन धरा बांदकपुर में पधारे प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुये कहा जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण सौभाग्य की बात है। श्री जागेश्वर नाथ लोक बनने से सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत भी मजबूत होगी। साथ ही रोजगार व व्यापार के नए अवसर का सृजन होगा। उन्होंने कहा हम सभी सौभाग्यशाली है कि, भगवान जागेश्वरनाथ के आशीर्वाद से आज बांदकपुर में श्री देव जागेश्वरनाथ लोक का भूमिपूजन हो रहा हैं। उन्होंने सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित समस्त साधु-संतो, पुरोहितों को प्रणाम किया।
विधायक श्री मलैया ने कहा मेरी प्रबल भावना थी, कि बांदकपुर धाम मंदिर का समग्र विकास हो, इसलिये वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने अपने घोषणा-पत्र में श्री जागेश्वरनाथ धाम में भव्य कॉरिडोर बनाने का संकल्प लिया था। भाईयों/बहिनों हमने जब इस कार्य के लिये प्रयास शुरू किया था, तब मन में केवल यही भावना थी कि, बांदकपुर धाम को ऐसा स्वरूप दिया जाए जो शिव भक्तों की सुविधाओं को बढ़ाये और हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को मजबूती भी दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे ने जागेश्वर नाथ लोक के महाकाल लोक की तर्ज पर निर्माण की आशा व्यक्त की। साथ ही कहा कि अब हम विरासत से विकास की ओर अग्रसर होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान जागेश्वरनाथ का किया पूजन
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांदकपुर पहुंचते ही मंदिर में भगवान जागेश्वरनाथ का पूजन अर्चन किया और प्रदेश की समृद्धि की कामना की । उन्होंने माता पार्वती का आर्शीवाद लिया और मंदिर प्रांगण की रूपरेखा का जायजा लिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉरीडोर मॉडल का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में पवित्र स्थलों पर बनाये गये कॉरीडोर की प्रदर्शनी का जायजा लिया कार्यक्रम स्थल पर बांदकपुर कॉरीडोर मॉडल का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साधु संतों का आर्शीवाद लिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर जिले के साधुसंतों का पुष्प वर्षा कर सम्मान कर आर्शीवाद लिया। उन्होंने मंचासीन भगवान शिव पार्वती स्वरूप के पात्रों का भी सम्मान कर आर्शीवाद लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवश्री जागेश्वर नाथ लोक के प्रथम चरण लगभग 10 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो का भूमिपूजन किया। ि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी से बनाये गये शिवलिंग का पूजन किया और दीप प्रज्जवलन किया । इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
श्री जागेश्वरनाथ धाम: एक परिचय पुस्तिका का हुआ विमोचन
दमोह: 9 मई 2025
बांदकपुर के श्री जागेश्वरनाथ धाम मंदिर के परिचय एवं विशेष वार्षिक पर्व, प्राचीनता और इसके आस पास स्थित धार्मिक महत्व के स्थलों को प्रदर्शित करती टेबिल बुक श्री जागेश्वरनाथ धाम:एक परिचय का विमोचन भी बांदकपुर तीर्थ स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा देव श्री जागेश्वरनाथ धाम में कॉरिडोर भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम के दौरान किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बांदकपुर में भगवान जागेश्वरनाथ कॉरीडोर लोक के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ट्रेन हादसे में बांदकपुर चौकी प्रभारी द्वारा किये गये साहसिक कार्य के लिये सहायक इंस्पेक्टर राजेन्द्र मिश्रा, 100 डॉयल पायलेट यावर खान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसिद्ध गायिका अभिलिप्सा पांडा का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बृंदा प्रधान अजमेरा भोपाल, विपिन चौबे और डॉ. आलोक सोनवलकर दमोह ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल, सांसद राहुल सिंह, विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, म.प्र.पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व विधायक सोनाबाई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, भाव सिंह लोधी (मासाब), कमिश्नर सागर डॉ. बीरेन्द्र कुमार रावत, डीआईजी पुलिस सुनील कुमार जैन, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित जनप्रतिनिधिगण श्रद्धालुजन, सम्मानीय मीडियाजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..