बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन 11,12,13 जनवरी को..
दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें न्यास सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक , खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है इसी कड़ी में स्वरश्री एकल युगल, नृत्य श्री एकल युगल, वाद्य श्री और अभिनय श्री जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें ग्रुप ए में 5 वर्ष से 10 वर्ष, ग्रुप डी में 11 वर्ष से 16 वर्ष, ग्रुप सी में 17 वर्ष से 22 वर्ष और ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसमें इच्छुक प्रतिभागी ओजाशिनी विद्यालय मलैया मिल, गणेश स्टेशनरी अस्पताल चौराहा, कपिल स्टेशनरी घंटाघर, अंजनी बुक सेंटर बस स्टैंड से प्रतियोगिताओं के आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं 11 12 13 जनवरी को लॉ कॉलेज परिसर में प्रतियोगिताओं का ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक लिए जाएंगे ।
महिला परिषद ने गौशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया..
दमोह। अखिल भारतवर्षित महिला परिषद प्रगतिसा का दमोह द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में गौशाला जाकर गायों को गुड़, रोटी, चारा खिलाया एवं एवं 1100 की राशि भेंट की। हमारी प्रगति शाखा समय समय जीव रक्षा हेतु यह कार्य करती। इस कार्यक्रम मे प्रगति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा जैन, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सुशीला चौधरी, स्नेहलता जैन, मोनिका शेठ, कल्पना नायक, अर्पणा जैन, अनिता जैन, माया जैन की उपस्तिथि रहीं।
More Stories
दमोह के प्राचीन जैन मंदिर से सोने-चांदी की चोरी, मूर्ति खंडित..
बांधवगढ़ बनेगा स्वच्छ पर्यटन स्थल -राज्य मंत्री लोधी
अवैध शराब तस्करों पर तेंदूखेड़ा पुलिस का शिकंजा कसा..दमोह देहात पुलिस की बड़ी कामयाबी: 48 घंटे में अपहृत लड़की को बचाया गया..