आप सभी अच्छे से पढ़ें, आप सभी को आगे बढ़ना है-कमिश्नर डॉ.रावत
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में चल रही रेमेडियल कक्षाओं का लिया जायजा..
30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य पर होगी कार्यवाही..
दमोह : कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत अपने दमोह भ्रमण के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे, विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा जिले द्वारा तैयार विषय विशेषज्ञों के मॉड्यूल जो कक्षा दसवीं के डी एवं ई ग्रेड को प्रदान किए गए हैं उन्हें देखा। उन्होंने चल रही रेमेडियल कक्षाओं की छात्राओं से शिक्षण के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने प्रश्न पत्रों के संबंध में कमिश्नर को जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा एवं एसडीएम आर.एल. बागरी मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने छात्राओं से कहा आप सभी बहुत अच्छे से पढ़ें, आप सभी को आगे बढ़ना है, मैथ्स, साइंस में भी बहुत अच्छा होना पड़ेगा और इंग्लिश में भी अच्छा करें, यह आपकी नीव है। आगे आपको जो भी करना है, जॉब करनी है या व्यापार करना है, डॉक्टर बनना है तो इस नीव के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं। प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है हर साल सर्वाधिक विद्यार्थियों की लाइन लग रही है और वे भी हमसे और अच्छे होते हैं।
30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य पर होगी कार्यवाही
उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा 2025 में जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30% से कम होगा ऐसे विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी इस आशय के निर्देश कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि इस वर्ष जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम त्रैमासिक परीक्षा में 30% से कम था तथा बोर्ड परीक्षा 2024 में भी 30% से कम था ऐसे प्राचार्य को नोटिस जारी किए गए हैं, इसी तरह का परिणाम 2025 में भी रहता है तो उन पर कार्यवाही निश्चित होगी।
More Stories
दमोह पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले को किया गिरफ्तार..पथरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हत्या के प्रयास के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार..पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा यातायात जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना..
मित्रता निभाना द्वारिकाधीश श्री कृष्ण से सीखना चाहिये– किशाेरी निधि गर्ग..
दमोह कलेक्टर ने की अपील: गुलदस्ते की जगह दान करें शैक्षणिक सामग्री..