परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी तरीके से संपन्न हो-कलेक्टर कोचर..
जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियों की पूरी परीक्षा के संबंध में अहम् बैठक संपन्न..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा बोर्ड की परीक्षाए बहुत नजदीक आ गयी है, 25 फरवरी से 25 मार्च की बीच 10 वीं और 12 वीं की माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षायें है, उसके लिये जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर लीं है, इसके पहले भी हमने लगातार रिव्यू किया है और प्रशिक्षण भी आयोजित हो रहे है। इसी सिलसिले में आज सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक संपन्न हुई।
इस आयोजित बैठक में कलेक्टर कोचर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो और विद्यार्थियों को, केन्द्राध्यक्ष को और सहायक केन्द्राध्यक्ष को जो इस परीक्षा में तैनात है, उनके लिए यह एक ऐसा अनुभव हो जिसमें कि अपनी बेस्ट तैयारी सभी के सामने रखें और एक उदाहरण बने की बिना नकल के और बिना किसी अनुचित सामग्री उपयोग के जिले में इस बार परीक्षाएं कंडक्ट हुई।
उन्होंने कहा एक बहुत ही सुंदर और सुनियोजित तरीके से आयोजन करने का प्लान है, उसके लिए लगातार बैठकों का आयोजन और लगातार निरीक्षण किया जा रहा हैं, आगे आने वाले समय में तैयारी को और तेज किया जाएगा ताकि 25 फरवरी से पहले उन्हें अंतिम रूप दिया जा सके। बैठक में एडीएम मीना मसराम, एडिशनल एस.पी. संदीप मिश्रा, एसडीएम आर.एल. बागरी, एस.डी.एम. सौरभ गंधर्व, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा सहित विद्युत और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
परीक्षा केंद्रो पर प्रात: 08 बजे से शाम 05 बजे तक पुलिस बल की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये..
दमोह : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025, 16 फरवरी 2025 को दमोह जिले के 03 परीक्षा केंद्र यथा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह, शासकीय एमएलबी स्कूल दमोह एवं शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय दमोह में आयोजित की जायेगी। इन परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुये परीक्षा केंद्रो तथा उसके आस पास यातायात के सुचारू संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर ने यातायात प्रभारी से कहा है कि परीक्षा केंद्रो पर प्रात: 08 बजे से शाम 05 बजे तक पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित की जाये।
एसएन मिश्रा बनाए गए प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग के सदस्य
दमोह : 14 फरवरी 2025
मध्य प्रदेश शासन द्वारा सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव गृह, परिवहन और जेल एसएन मिश्रा को मध्य प्रदेश प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग के सदस्य के रूप में नई जिम्मेदारी सौपी गई है।
श्री मिश्रा सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। इस पद पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री मिश्रा प्रदेश में नये जिलों, संभागों, तहसीलों, जनपदों और अन्य प्रशासनिक सीमाओं के गठन को लेकर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा संभागीय स्तर पर एवं जिला स्तर पर इस मामले में बैठक आयोजित कर सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में प्रस्ताव पर चर्चा भी करेंगे।
More Stories
छोटी नदियों को बारहमासी बनाना बड़ी नदियों के अस्तित्व के लिए ज़रूरी: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल..
मित्रता हो तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसीकथा ही सार है जीवन बाकी माया का पर्दा है=किशोरी वैष्णवी गर्ग..
दमोह में लव जिहाद का मामला सामने आया, मुस्लिम युवक फर्जी पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार..