मंगल कलश यात्रा के साथ अजब धाम वार्षिक उत्सव का शंखनाद..
जै जै सरकार की पावन स्थली अजब धाम में 20 फरवरी से 2 मार्च तक होने वाले जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव 2025 के धार्मिक आयोजन का आज मंगल कलश यात्रा के साथ शंखनाद हो गया. देव श्री रामकौमार मन्दिर अजब धाम से भव्य कलश यात्रा गाजे बाजो के साथ बस्ती के मुख्यमार्गों से होकर निकली,कलश यात्रा में भक्त रमैया भक्त मण्डल उज्ज्वल से आये कलाकारों ने आकर्षक बेंड प्रस्तुतियां दी,कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत कर जै जै सरकार की मूर्ति और कन्याओ पर पुष्पवर्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि अजब धाम मे प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 27 कुंडीय महायज्ञ,दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक कथा आयोजन के साथ सायंकालीन और रात्रि में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
राज्यमंत्री पटैल ने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में मानव शव रखने हेतु डीप फ्रीजर एवं मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए वॉटर कूलर यू.वी. प्यूरीफायर कराया उपलब्ध
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल ने जनकल्याण की दृष्टि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में अपनी विधायक निधि से मानव शव रखने हेतु डीप फ्रीजर एवं मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए वॉटर कूलर यू.वी. प्यूरीफायर के साथ उपलब्ध कराया है। डीप फ्रीजर के अस्पताल में उपलब्ध होने से मानव शव को अधिक समय तक रखा जा सकता है। उसके साथ ही वॉटर कूलर यू.वी.प्यूरीफायर अस्पताल में उपलब्ध होने से गर्मी के दिनों में मरीज एवं उनके परिजनों को साफ एवं ठण्डा पानी उपलब्ध रहेगा।
युवा संगम -रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला 25 फरवरी को..
दमोह : 20 फरवरी 2025
जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग भोपाल एवं जिला प्रशासन दमोह के निर्देशानुसार 25 फरवरी 2025 को प्रात: 11 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर रोड मारूताल (आई.टी.आई.) दमोह में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ, स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार, स्वरोजगार, एवं अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें संभावित कम्पनियों द्वारा अप्रेन्टिस सभी आई.टी.आई. ट्रेडो से पास, मशीन आपरेटर ,सिक्योरिटी गार्ड फाईनेंस, सेल्स एक्जीकेटिव, बीमा अभिकर्ता इत्यादि के विभिन्न पदों पर भी सीधी भर्ती की जायेगी।
उन्होंने कहा है जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8 वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई. की कोई भी ट्रेड उत्तीर्ण हो वे अपने समस्त प्रमाण पत्रों, बायोडाटा एवं समग्र, आई.डी. के साथ उपस्थित होकर लाभ ले सकते है। कम्पनी में भर्ती कम्पनी के नियम एवं शर्तो के आधार पर ही की जायेगी। मेले में उपस्थित होने के पूर्व निर्धारित पंपलेट पर दिये गये क्यू. आर. कोड से अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..