हम पूरे तरह से आश्वस्त हैं की सारी व्यवस्थाएं अच्छे से हो जायेंगी-डीआईजी सुनील कुमार..
इस बार श्रृद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुये भगवान जागेश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित बाहर से ही जल चढ़ाने की अच्छी व्यवस्था -कलेक्टर कोचर..
वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर सहित मेला प्रांगण का लिया जायजा मेला व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं मेला समिति के साथ बैठक संपन्न..
दमोह : महाशिवरात्रि पर्व पर बांदकपुर में श्रृद्धालुओं को भगवान जागेश्चवरनाथ के दर्शन एवं बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ मंदिर सहित मेला प्रांगण का जायजा लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कहा शिवरात्रि पर्व को लेकर जागेश्वरधाम में सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी हैं, बेरीकेटिंग की व्यवस्थाएं देखी है, इसमें जो कमियां थी उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की है, वह भी दुरुस्त कर ली जायेगी, हम पूरे तरह से आश्वस्त है, की सारी व्यवस्थाएं अच्छे से हो जाएगी। उसी को ध्यान में रखकर बेरीकेटिंग की व्यवस्थाएं की गई है, पिछली बार भी मैं आया था उससे अच्छी और विशेष व्यवस्था रहेगी। एडिशनल एसपी और एसडीओपी यहां पर लगातार कैंप करेंगे, आज से ही कैंप करेंगे। उन्होंने कहा बल काफी संख्या में रखना पड़ेगा। दर्शन को लेकर व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, बड़े तीर्थ स्थानों पर जिस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है, उसी तरह से तय की गई है, जल चढ़ाते है तो वह सीधा शिवलिंग पर पहुंचे, इस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 26 फरवरी को मुख्यमंत्री जी का दौरा संभावित है, इस दृष्टि से आज पहले नोहलेश्वर महोत्सव गए थे वहां की पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बांदकपुर की पूरी व्यवस्थाएं देखी, कैसे कांवड़ियां प्रवेश करेंगे, कैसे श्रद्धालु प्रवेश करेंगे आएंगे, इस तरह से सारी व्यवस्थाएं देखी है, सभी अधिकारियों से चर्चा भी की हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की एक जॉइंट बैठक मंदिर समिति के साथ हुई है। इस बार प्रयागराज कुंभ के कारण श्रद्धालुओं के आने की संभावना ज्यादा है, भीड़ ज्यादा रहेगी, उसी हिसाब से पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले की बटियागढ़ तहसील के ग्राम फतेहपुर में जै-जै सरकार, अजबधाम है की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, एक ही दिन में तीन बड़े आयोजन है, निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पूरी तैयारी हैं। उन्होंने कहा श्रद्धालुगण ट्रैक्टर या अन्य वाहनों से आते हैं, तो उसके लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा कांवड़ियों के लिए अलग से ट्रैक रखा गया है, ताकि कांवड़िये कांबड़ व्यवस्थित रूप से एक जगह रख सकें, उसके बाद जो जल लेकर आयेंगे, वह जल चढ़ाएं और चले जाएं, इस तरह से सभी को डिवाइड किया गया है, जिससे की भीड़ एक जगह पर एकत्रित नहीं हो पायेगी। उन्होंनें कहा जहां पर टेंपरेरी बैरिकेटिंग थी उसको हटाकर परमानेंट बैरिकेटिंग की है, और बहुत मजबूत बैरिकेटिंग लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इस बार बैरिकेटिंग विश्रामगृह से ही कराई गई है, पहले आगे से बैरिकेटिंग होती थी, इस बार वहीं से इसको डिवाइड किया है।
उन्होंने कहा सभी जगह महाशिवरात्रि का पर्व भी होता है, कोशिश की जा रही हैं कि जल्द से जल्द पुलिस बल उपलब्ध करालेंगे, हमारे पास पर्याप्त समय है, पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी। स्नान के लिये जो श्रद्धालु विश्राम घर में रूकेंगे उनकी व्यवस्था विश्राम घर में है, उसके अलावा हमारे पब्लिक टॉयलेट्स भी उपलब्ध रहेंगे और शौचालय की व्यवस्था भी की है, जितने हमारे पास संसाधन है उनको उपलब्ध कराने का प्रयास किये जा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए यहां पर पर्याप्त मात्रा में व्हीलचेयर रखी जायेंगी, ताकि कोई दिव्यांग व्यक्ति आये तो उनके साथ केवल एक ही व्यक्ति को ही सहायक के रूप में अलाउ करेंगे, जो उनको प्रॉपर्ली दर्शन कराएंगे। इस बार श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए भगवान जागेश्वरनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाना प्रतिबंधित है, बाहर से ही जल चढ़ाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, जल सीधा शिवलिंग पर जाएगा, इस व्यवस्था से बहुत सरलता हो जाएगी। सभी से आग्रह है कि इस व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें।
समाचार के साथ फोटो बी-01 से 05 तक
—000—
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच-क्लीनिक सिविल अस्पताल हटा सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर
27 फरवरी को एवं 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय दमोह में
दमोह : 24 फरवरी 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि चिन्हित जोखिम वाली महिलाओं को विशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच-उपचार सेवा हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 एवं 25 तारीख को जिला एवं खण्ड स्तर पर विशेष स्वास्थ्य जांच-उपचार क्लीनिक आयोजित किये जाते है। इन दिनों दमोह जिले में आयोजित नोहटा नोहलेश्वर महोत्सव, महाशिवरात्री महोत्सव बांदकपुर, जै-जै सरकार महोत्सव 2025 अजबधाम फतेहपुर में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की तैनाती के कारण विस्तारित प्रधानमंत्री
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..