श्री शिवाय नमस्तुभ्यं..
श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय में हुआ रुद्राभिषेक..
परीक्षाओं को लेकर सादगी से विवाह उत्सव को मनाया..
दमोह। बड़े ही आनंद के साथ शिवजी का विवाह उत्सव पूरे उत्साह के साथ सभी कॉलोनी वासियों ने श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव शिवालय विवेकानंद कॉलोनी सिविल वार्ड 06 में मनाया। महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व से ही विविध कार्यकम में शिवजी पार्वती जी के हल्दी मेंहदी कार्यक्रम महिलाओं ने बड़े ही उत्साह बैंड बाजे पर नाज गाकर पूरा किया उसके उपरांत महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 9 बजे से पंडित संजय शास्त्री जी के सानिध्य में पंडित राघव तिवारी ने शिवजी का रुद्राभिषेक पूजन कराकर हवन पूजन संपन्न कराया।
उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस बार सभी बच्चों की बोर्ड परीक्षा को ध्यान रखते हुए सभी आयोजन मंदिर परिसर में सामान्य तौर पर बिना डीजे शोर गुल के बड़े ही सादगी से सम्पन्न किये गए। शाम को मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के विवाह में मनमोहक श्रृंगार बाबा महाकालेश्वर उज्जैन के राजा के स्वरूप में शिवजी माता पार्वती सहित शिव परिवार का सबको आनंदित करने बाला श्रृंगार कु देवी पटेल ने किया । शिव पार्वती जी के विवाह संपन्न होने के बाद सभी के सहयोग से महाआरती कर 56 भोग का प्रसाद लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री मनसा पूरन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
More Stories
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प
बांदकपुर कॉरिडोर का 9 मई को होगा भूमि पूजन, भव्यता का साक्षी बनने का आह्वान..