दुर्घटना मामलों में पुलिस का रवैया टालमटोल वाला..

Spread the love

दुर्घटना मामलों में पुलिस का रवैया टालमटोल वाला..
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार के घायल होने पर मामला आया सामने..

दमोह- सडक़ दुर्घटना जिस थाना या पुलिस चौकी क्षेत्र में होती है, वहां की पुलिस अनभिज्ञ बनकर पूरे मामले पर टालमटोल वाला रवैया अपनाती है। यहां की पुलिस की मानसिकता रहती है कि जो घायल हुआ है वह जिला अस्पताल जाएगा, वहां की पुलिस चौकी मामला शून्य पर कायम कर भेजेगी तब देखा जाएगा। इस स्थिति में दुर्घटना करने वाला वाहन फरार हो जाता है और ड्राइवर और वाहन तक बदल दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार की रात को सामने आया है।


दमोह-जबलपुर-सागर रोड झापन तिराहा बैरियर पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भूरी गांव के निवासी परम लोधी (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करके उसे जामन टिकट्डा के पास पकड़ लिया। घटना की सूचना 100 डायल को दी गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल और इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेंद्र नाथ को घटना की जानकारी नहीं है।
उनका कहना है कि जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में हर दुर्घटना की जानकारी होती है, लेकिन संबंधित थाने को सूचना नहीं दी जाती है। इस तरह के टालमटोल रवैए से अपराधियों को लाभ मिल जाता है। दमोह एसपी सुतकीर्ति सोमवंशी से इस मामले में बात की गई, उन्होंने कहा कि वे जानकारी लेकर बताएंगे।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com